Raipur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट पर लिखा है कि वे सीएम भूपेश के लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हैं। पीएम मोदी के ट्विट के क़रीब एक घंटे पहले सीएम भूपेश ने ट्विट कर ईडी के छापों का ज़िक्र बर्थडे गिफ़्ट के रुप में करते हुए थैंक्यू लिखा था।
क्या हुआ है
ईडी जो कि बीते तीन दिनों से महादेव सट्टा एप को लेकर रायपुर भिलाई में छापा मार रही थी और अब से कुछ देर बाद दो लोगों को कोर्ट में पेश करने जा रही है। ईडी की एक अन्य टीम ने सुबह सवेरे सीएम भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम भूपेश के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा तथा व्यापारिक मित्र विजय भाटिया के यहाँ दबिश दे दी। इस दबिश के क़रीब चार घंटे बाद सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ट्विट किया।
क्या लिखा सीएम भूपेश ने
सीएम भूपेश बघेल ने सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर ट्विट किया। ट्विट में सीएम भूपेश ने लिखा
“आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित क़रीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफ़ा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।”
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्विट
सीएम भूपेश के ट्विट के ठीक 52 मिनट बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 बजकर 40 मिनट पर ट्विट कर सीएम भूपेश को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी। मैं आपके सुदीर्घ और स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना करता हूँ।”
Birthday greetings to Chhattisgarh CM Shri @bhupeshbaghel Ji. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
CM भूपेश ने टैग नहीं किया था, PM मोदी ने टैग कर लिखा
सीएम भूपेश के ट्विटर हैंडल से जो बात लिखी गई है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का ज़िक्र तो है, लेकिन उनके अधिकृत ट्विटर हैंडल टैग नहीं किए गए हैं। लेकिन जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ लिखी हैं तो उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अधिकृत ट्विटर हैंडल टैग किया गया है।