दिल्ली के भारत मंडपम में पीएम मोदी आज अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे, जारी करेंगे पीएम SHRI स्कीम की पहली किश्त

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दिल्ली के भारत मंडपम में पीएम मोदी आज अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे, जारी करेंगे पीएम SHRI स्कीम की पहली किश्त

DELHI. दिल्ली में आज पीएम मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में किया गया है। भारत मंडपम का इनॉगरेशन पीएम ने खुद 26 जुलाई को किया था। यह कार्यक्रम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के 3 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम SHRI स्कीम की पहली किस्त भी जारी करेंगे



पीएम SHRI योजना क्या है



पीएम SHRI (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड कर उन्हें स्मार्ट और आधुनिक स्कूल बनाना है। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चें स्मार्ट शिक्षा से जुड़ सके। पीएम श्री स्कूलों में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की झलक दिखाई देगी। इसके साथ ही पीएम SHRI स्कूल को ग्रीन स्कूल में विकसित किया जाएगा। इन स्कूलों में आधुनिक सौर पैनल और एलइडी लाइट, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जैसी व्यवस्थाएं भी शामिल हैं।



पीएम SHRI योजना का कितना है बजट



साल 2022-23 से लेकर साल 2026 तक 27,360 करोड़ रुपये की बजट के साथ पीएम SHRI योजना लागू की गई है। पीएम SHRI स्कूल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बाद में अन्य क्षेत्रों के स्कूलों का नेतृत्व भी करेंगे।


PM Modi inaugurate All India Education Conference PM SHRI Scheme Delhi Bharat Mandapam know about pm shri scheme पीएम मोदी ने किया अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन पीएम श्री योजना दिल्ली भारत मंडपम में उद्घाटन जानें पीएम श्री योजना के बारे में