मंच से जाते समय जब बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मिले मोदी, पीएम ने हाथ मिलाकर कंधे पर दी थपकी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मंच से जाते समय जब बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मिले मोदी, पीएम ने हाथ मिलाकर कंधे पर दी थपकी

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और दो डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के शपथ समारोह के दौरान एक वाक्ये ने लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कोने में बैठे पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल से हाथ मिला। मंच से जाते समय पीएम मोदी ने कई बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मुलाकात की। बघेल भी पीएम मोदी से मुस्कुराते हुए मिले और उनसे हाथ मिलाया।

शपथ ग्रहण में शामिल हुए भूपेश बघेल और सिंहदेव

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी के दिग्गज नेता और बीजेपी शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। मंच पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव को भी स्‍थान दिया गया था। टीएस सिंहदेव दूसरी कतार में सरोज पांडे के साइड में बैठे थे, जबकि बघेल मंच पर पहली पंक्ति में कोने में बैठे थे। पूर्व सीएम और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह भी बघेल के बगल में बैठे थे।

जब मंच पर भूपेश बघेल से मिले पीएम मोदी

तीनों नेताओं के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी मंच पर एक कोने से दूसरे कोने तक गए और लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्‍होंने भूपेश बघेल के अलावा मंच पर मौजूद किसी भी नेता से हाथ नहीं मिलाया। पीएम मोदी मंच पर बीच में राज्‍यपाल के साइड में बैठे थे। शपथ ग्रहण के बाद वे मंच के एक छोर की तरफ बढ़े उसी कोने में भूपेश बघेल भी बैठे थे। भूपेश बघेल को देखते ही पीएम मोदी मुस्‍कुराए तो बघेल ने भी मुस्‍कुराकर कुछ कहा। इसके बाद आगे बढ़कर उनके साथ मिलाया और कंधा पर थपकी भी दी। मोदी की बघेल से संक्षिप्‍त मुलाकात ने तेजी से बीजेपी कार्यकर्ताओं का ध्‍यान खींचा और नारेबाजी होने लगी। सियासी जानकारों की मानें तो इसके कई मायने हो सकते हैं, जोकि आने वाले समय में खुद-ब-खुद खुलकर सामने आएंगे।

अगल-बलग में बैठे दोनों पूर्व सीएम लेकिन बात नहीं की

कार्यक्रम के मंच पर निवर्तमान मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह अगल-बगल में बैठे थे। लेकिन दोनों ने न तो एक दूसरे का अभिवादन किया और न ही एक शब्‍द आपस में बात की। वहीं दूसरी लाइन में उपमुख्‍यमंत्री टीएस सिंहदेव के बगल में सांसद सरोज पांडे बैठी थी। सिंहदेव और उनके बीच बातचीत होती रही।

मंच पर छा गए ईश्‍वर साहू

शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों के पहुंचने से पहले ईश्‍वर साहू को बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच सुर्खियां बटोरते देखा गया। मजदूर के विधायक बने ईश्वर साहू देख हर कोई उत्साहित दिख रहा था। बृजमोहन और अजय चंद्राकर जैसे वरिष्‍ठ नेता भी उनके साथ जनता का अभिवादन करते नजर आए। ईश्वर साहू साजा सीट से पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे को हराकर विधायक बने हैं।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज PM Modi met Bhupesh Baghel oath taking program of CM Vishnudev former CM Bhupesh Baghel भूपेश बघेल से मिले पीएम मोदी सीएम विष्‍णुदेव का शपथ कार्यक्रम पूर्व सीएम भूपेश बघेल