Raipur. पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे। रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर छत्तीसगढ़ से रवाना होने तक का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अब जारी हो गया है। कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर में 2 घंटे और 40 मिनट रुकने वाले हैं। इस दौरान सभा को संबोधित करने के साथ साथ पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को कई सौगात देने वाले हैं।
ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे, एयरपोर्ट पीएम सीधा साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। 10 बजकर 35 मिनट पर युनिवर्सिटी ग्राउंड में बन रहे टेंप्रेरी हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10:45 बजे से 11:20 बजे तक छत्तीसगढ़ को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। छत्तीसगढ़ पीएम मोदी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सुबह 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीपेड रवाना होंगे और वहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।