रायपुर में PM मोदी के भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी से, जनता से आह्वान भी छत्तीसगढ़ी में, बस हादसे में मारे गए कार्यकर्ताओं को भी नमन 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में PM मोदी के भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी से, जनता से आह्वान भी छत्तीसगढ़ी में, बस हादसे में मारे गए कार्यकर्ताओं को भी नमन 






Raipur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण करीब तीस मिनट लंबा था। लेकिन इस भाषण में हर वो पुट हर वो रंग था जिसके लिए मोदी अब एक माईल स्टोन हैं। पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी से की। उन्होंने पाँच बार छत्तीसगढ़ी में जनता से सरकार बदलने का आह्वान किया। शुरु के दो बार पीएम मोदी ने पूरी लाईन बोली, तीसरी बार दो शब्द और आख़िरी दो बार केवल एक शब्द बोला बाक़ी वाक्य के अंश जनता के बीच से आए। पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में ही सूरजपुर से आ रहे तीन कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जिनकी इस सभा में आते वक्त बस हादसे में मौत हो गई। 



भाषण में यूं छाया छत्तीसगढ़ी रंग



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत ही छत्तीसगढ़ी से की। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के बाद कहा 

“छत्तीसगढ़ महतारी, माता बम्लेश्वरी, माता दंतेश्वरी, माता महामाया, बाबा भोरमदेव अउ बाबा गुरु घासीदास जी के ये पांवन भईंया ले आप जम्मो दाई बहिनी संगी साथी मन ला मोर जय जोहार”

इसका अर्थ होता है कि मैं छत्तीसगढ़ी माता, माता बम्लेश्वरी, माता दंतेश्वरी, माता महामाया, बाबा भोरमदेव और गुरु घासीदास की इस पवित्र धरती से आप सभी माताओं बहनों मित्रों साथियों को मैं प्रणाम करता हूं।जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने ये शब्द कहे, खचाखच भरी भीड़ से एक स्वर में आवाज़ आई 

“जय जोहार”



publive-image



फिर याद किया बस हादसे में मारे गए और घायल कार्यकर्ताओं को



तीस मिनट के इस भाषण में शुरुआती अभिवादन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तड़के बस हादसे में घायल और मारे गए उन कार्यकर्ताओं को याद किया जो मोदी की इसी सभा में शामिल होने आ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 

“मुझे पता चला आज सुबह यहाँ रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों एक बस हादसे। में उनकी दुखद मृत्यु हो गई, इस हादसे में कुछ लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं जिन लोगों का निधन हो गया है मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूँ। जो लोग ज़ख़्मी हुए हैं उन्हें हर संभव मदद दी जा रही हाँ इस कार्यक्रम के बाद पार्टी के वरिष्ठ साथी भी इन परिजनों की आवश्यक चिंता जरुर करेंगे जो लोग अस्पताल में है उनके जल्द स्वस्थ्य होने की मैं कामना करता हूँ।”



बरसात होती रही पर कोई सभा से हटा तक नहीं



पीएम मोदी के आने के पहले ही बरसात लगातार हो रही थी। यह कभी तेज होती तो कभी कम। लेकिन बारिश लगातार जारी रही। लेकिन इस बरसात का कोई असर ना कार्यकर्ताओं के उत्साह पर पड़ा और ना वहाँ पहुँचने वालों की संख्या पर। पीएम मोदी के भाषण के दौरान भी बरसात हुई लेकिन कोई भी अपनी जगह से हिला तक नहीं।



मोदी टोपी, बैनर तख्ती टोपी के साथ लगते रहे मोदी मोदी के नारे



साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी ने संख्या बल में प्रभावशाली आकंडा दर्ज किया है। कार्यकर्ता पूरे भाषण के दौरान मोदी टोपी, मोदी की तस्वीर वाले बैनर और टोपी के साथ मोदी मोदी के नारे लगाते रहे।



publive-image



मंच पर ओम माथुर और पीएम मोदी ने की चर्चा



 मंच पर संगठन प्रभारी ओम माथुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच देर तक चर्चा होती रही। मंच पर ही केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया भी थे, पीएम मोदी ने कुछ देर उनसे भी संवाद किया। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवानगी होते ही बीजेपी ने चुनाव प्रभारी के तौर ओम माथुर और सह प्रभारी के रुप में मनसुखभाई मंडाविया को नियुक्त किया है।



publive-image



ओपी चौधरी केदार कश्यप अंतिम पंक्ति में



बीजेपी के सर्वोच्च नेता नरेंद्र मोदी के इस मंच में ओपी चौधरी केदार कश्यप मंच पर सबसे आख़िरी पंक्ति में थे।ओ पी चौधरी व्यवस्था के दृष्टिकोण से लगातार सक्रिय थे। लेकिन इस बार वे मंच पर उतने सक्रिय नहीं दिखे जितने कि इसके पहले दिखते रहे हैं।


Chhattisgarh PM Modi रायपुर में पीएम मोदी के भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी से Raipur Narendra Modi CM baghel PM Modi visit PM Modi speech in Raipur begins with Chhattisgarhi Raipur News बस हादसे में मारे गए कार्यकर्ताओं को भी किया नमन जनता से आह्वान भी छत्तीसगढ़ी में