/sootr/media/post_banners/60d335c0bba8867ca3b0a4ffcc78d0c8da09623b514f7f77e599d3f2e1cf9759.jpeg)
RAIPUR. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों के साथ बुधवार की डिनर पार्टी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को बुलाए जाने पर कांग्रेस को फिर से बीजेपी की रणनीति पर सवाल खड़ा करने का मौका मिल गया है। चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर प्रदेश के सांसदों से मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सांसद संतोष पांडे, सुनील सोनी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात थी। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों को डिनर में आमंत्रित किया है।
प्रत्याशियों और घोषणा पत्र पर हो सकती है चर्चा
इस डिनर पार्टी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी आमंत्रित किए जाने पर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों से भी पता चला है कि डिनर पार्टी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों, घोषणा पत्र और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है । वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी हाईकमान ने रमन सिंह को विशेष महत्व दिया है। इसके पहले जब पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे तो वो रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान तक रमन सिंह को हेलीकॉप्टर में अपने साथ लेकर पहुंचे थे। जिस तरह से चुनाव के पहले रमन सिंह को पार्टी हाईकमान द्वारा महत्व दिया जा रहा है वह पार्टी के अंदर और बाहर चर्चा का विषय है।
ये भी पढ़ें...
पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी हार
पिछले विधानसभा चुनाव में रमन सिंह के चेहरे में लड़ने के बाद जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली थी। उसके बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी इस बार रमन सिंह को किनारे कर किसी नए चेहरे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जिस तरह से रमन सिंह को पार्टी हाई कमान द्वारा तवज्जो दी जा रही है। कांग्रेस को एक बार फिर से बीजेपी पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us