Bhopal. प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को प्रदेश के दौरे पर हैं, वे अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वैसे तो उनका हर एक कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है लेकिन भोपाल में बूथ समिति सदस्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरी बीजेपी के लिए काफी इंपोर्टेंट हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूरे देश के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लोकसभा के सेमीफाइनल की तैयारी
दरअसल आने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल हैं, 5 राज्यों में लोकसभा की 85 सीटें आती हैं, जो कि काफी महत्वपूर्ण हैं। उधर मध्यप्रदेश बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ इस लिहाज से भी है कि पूरे देश में बीजेपी की बूथ समितियों में 80 लाख सदस्य हैं, जिनमें से अकेले मध्यप्रदेश में इनकी संख्या 40 लाख है। कुशाभाऊ ठाकरे के समय से ही यहां बीजेपी संगठन काफी मजबूत रहा है। वहीं बाकी के राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी की सरकार भी नहीं है। इसलिए पावर सेंटर मध्यप्रदेश में बीजेपी यह बड़ा आयोजन करने जा रही है।
- यह भी पढ़ें
कार्यकर्ताओं का करेंगे उत्साह वर्धन
इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत की थीम पर संबोधित करेंगे। वहीं एक दिन पहले भोपाल आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ मिलकर देश की सभी लोकसभा सीटों से चयनित बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। चर्चा में उन्हें विभिन्न टास्क भी दिए जाने हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से पूरा कराया जाना है।
भोपाल में ट्रेंड होकर बूथ मैनेजमेंट के मास्टर ट्रेनर दूसरे राज्य के सभी मंडलों में बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। सात दिन में प्रशिक्षण का काम पूरा कर 4 जुलाई को बूथ समितियों का सम्मेलन किया जाएगा। ये सभी मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग के दौरान बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को यह बताएंगे कि बूथ पर कौन से काम करने से भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा और वोटर्स को किस तरह भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाए।