छत्तीसगढ़ फिर आएंगे पीएम मोदी, रायगढ़ में दौरा संभावित, प्रदेश बीजेपी में दौरे को लेकर तैयारियां तेज 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ फिर आएंगे पीएम मोदी, रायगढ़ में दौरा संभावित, प्रदेश बीजेपी में दौरे को लेकर तैयारियां तेज 


 

Raipur. विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। खबरें हैं कि पीएम मोदी प्रदेश के रायगढ़ जिले में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। वहीं अगर मोदी इसी महीने दौरे पर आएंगे तो ऐसा पहली बार होगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने तैयारियों का दौर शुरु हो गया है। बीते 7 जुलाई को पीएम मोदी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित किया है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने कोने से लोग पहुंचे थे। अब पीएम मोदी के एक और दौरे की खबरों बीजेपी कार्यकर्ताओं को उत्साह का माहौल है। 




दौरे को लेकर तैयारियां तेज



छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी में तैयारियों का दौर शुरु हो गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा रायगढ़ में संभावित है। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर अभी कोई प्रोटोकाल नहीं जारी हुआ है। पीएम मोदी की संभावित सभा में रायपुर की तरह ही भारी संख्या में भीड़ जुटाने की तैयारी है। 



रायगढ़ का सियासी समीकरण



छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत के कारण ही जाना जाता है। फिलहाल रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी का दबदबा है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जिले की सभी सीटों को जीतकर क्लीन स्वीप किया था। जिले की चार विधानसभा सीट लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ है। जिसमें से लैलूंगा विधानसभा सीट में कांग्रेस पार्टी के विधायक चक्रधर सिंह सिदार हैं इन्हे कुल 81 हजार 770 बोट मिले, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी सत्यानंद राठिया को 57 हजार 287 वोट मिले। यहां जीत का अंतर 24 हजार 483 रहा है। वहीं रायगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रकाश नाइक को 2018 चुवान में 69 हजार 62 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी रोशन लाल को 54 हजार 482 वोट मिले। जीत का अंतर 14 हजार 580 रहा है। ऐसे ही खरसिया विधानसभा सीट से विधायक उमेश पटेल हैं इन्हे 2018 के चुनाव में 94 हजार 201 वोट मिले, जबकि बीजेपी से प्रत्याशी ओपी चौधरी को 77 हजार 234 वोट मिले हैं। वोट का अंतर 16 हजार 967 रहा है। आखिरी धरमजयगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस से विधायक लालजीत सिंह राठिया हैं। 2018 के चुनाव में इन्हे 95 हजार 173 वोट मिले, जबकि बीजेपी से प्रत्याशी लीनव बिरजू राठिया को 54 हजार 838 वोट मिले। जीत में वोटों का अंतर 40 हजार 335 रहा है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP Arun Sao बीजेपी अरुण साव PM Narendra Modi Raigarh Visit PM Modi will come to Chhattisgarh again पीएम नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौरा पीएम मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़