राजस्थान में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ये कॉलेज इन शहरों में किए गए हैं स्थापित

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ये कॉलेज इन शहरों में किए गए हैं स्थापित

JAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगें। ये कॉलेज प्रदेश के अलग-अलग जिलों चित्तौड़गढ़, सिरोही, श्रीगंगानगर, धौलपुर और सीकर में बनाए गए हैं। वहीं इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बूंदी, करौली, झुंझनु, बारां, टोंक, जैसलमेर और सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होने की संभावना है। वहीं पीएम मोदी के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम ने तैयारियां शुरु कर दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन सीकर में जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त देंगे। साथ ही पीएम प्रमाण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। 



बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण



प्रधानमंत्री मोदी के 27 जुलाई को सीकर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज बीजेपी नेताओं ने जिला स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी महामंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सीआर चौधरी ने मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने मंचों का निरीक्षण करते हुए कहा कि सीकर और झुंझनु की धरती जवानों एवं किसानों की धरती है। शेखावटी की जनता अपने लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए 27 जुलाई को लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम में आएगी।


pm modi inaugurate 5 new medical college pm modi gift to rajasthan 5 नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण राजस्थान में नए मेडिकल कॉलेज पीएम मोदी सीकर में जनसभा राजस्थान को पीएम मोदी की सौगात pm modi public meeting in sikar new medical college in rajasthan