Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी सभा करने जा रहे हैं। यह सभा 7 जुलाई को होगी। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बीजेपी जोर शोर से जुट गई है। इसके लिए बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ सांसद सुनील सोनी और राजेश मूणत ने संभावित सभा स्थल सांइस कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया है। इस दौरान आलाअधिकारी भी मौजूद रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भिलाई के कुटेलाभाठा में आईआईटी का लोकार्पण कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।
राजनाथ कांकेर पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (1 जुलाई) को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। राजनाथ रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद सीधे कांकेर के लिए रवाना हुए। यहां वे नक्सल प्रभावित कांकेर के नरहर मैदान में आम सभा करेंगे। इससे पहले राजनाथ ने पद्मश्री सम्मानित कलाकार अजय मंडावी से मुलाकात की। दुर्ग दौरे पर आए अमित शाह पद्मश्री उषा बारले के घर गए थे।
30 जून को बिलासपुर में हुई जेपी नड्डा की सभा
30 जून को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ी सभा की है। इस दौरान जेपी नड्डा भूपेश सरकार पर जमकर बरसते नजर आए हैं। नड्डा का कहना है कि भूपेश बघेल के राज में चावल घोटाला हुआ, हर ठेके में नकली शराब मिल रही है। छत्तीसगढ़ का हाल ठीक नहीं है। वहीं दूसरी ओर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल का जमकर बखान किया है। नड्डा ने कहा जब से यहां कांग्रेस की सरकार आई है। तब से प्रदेश की जनता अपने अधिकारों से वंचित हो गई है। केंद्र प्रदेश के लिए कैसे सारे स्कीम निकालता है लेकिन यहां कि जनता विरोधी सरकार योजनाओं को ढंग से लागू होने नहीं देती। पूरी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ है