PM मोदी का अगले महीने बीना दौरा, कर सकते हैं पेट्रोकेमिकल हब का भूमि पूजन, इससे 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिल सकता है रोजगार 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
PM मोदी का अगले महीने बीना दौरा, कर सकते हैं पेट्रोकेमिकल हब का भूमि पूजन, इससे 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिल सकता है रोजगार 

BINA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी सितंबर में बीना आएंगे। वह यहां पर पेट्रोकेमिकल हब का  शिलान्यास करेंगे। इससे लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है। मोदी, बीना के लिए बड़ी सौगात दे सकते हैं, जिसमें वह 49 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े पेट्रोकेमिकल हब का भूमि पूजन कर सकते है। पीएम के बीना दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।



पेट्रोकेमिकल हब का करेंगे शिलान्यास



मोदी बीना में पेट्रोकेमिकल हब का शिलान्यास करेंगे। इससे मध्यप्रदेश की जनता को रोजगार मिलेगा। कहा जा रहा है पेट्रोकैमिकल हब बनने से बड़ी संख्या में कंपनियां यहां आएंगी। बता दें, इससे पहले मोदी 12 अगस्त को  सागर आए थे। ये मोदी का सागर में एक महीने के अंदर दूसरा दौरा होगा। दरअसल बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला माना जाता है। बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान  2018 के ही विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा था। यहां पर बीजेपी कुल 11 सीट पर हार गई थी। इस वजह से बीजेपी बुंदेलखंड को मजबूत बनाने में लगी हुई है।



खबर अपडेट हो रही है....


MP News एमपी न्यूज Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM visit without PM Modi come bina September PM lay foundation stone of Petrochemical Hub पीएम का बीना विजिट सितंबर में मोदी आएंगे बीना पीएम करेंगे पेट्रोकेमिकल हब का शिलान्यास