बिलासपुर में छात्र के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में प्रेमिका के पूर्व प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बिलासपुर में छात्र के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में प्रेमिका के पूर्व प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

BILASPUR. बिलासपुर में हुए स्टूडेंट के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लव ट्रायंगल में प्रेमिका के पहले प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लाठी-डंडे, बेल्ट और रस्सी से मारपीट कर युवक को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा, बेल्ट व बाइक जब्त किया गया है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, मृतक के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने वारदात में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है, साथ ही पुलिस पर प्रेमिका के पक्ष वालों को बचाने का भी आरोप लगाया है।



यूपीएससी की कोचिंग कर रहा था यश साहू



दरअसल, बीते 6 जून को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा पेट्रोल पंप के पास एक युवक की लाश मिली थी। तब बताया जा रहा था, चलती कार से युवक की लाश को सड़क किनारे फेंका गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तब पता चला कि, युवक का नाम यश साहू है, जो सरगुजा जिले के लखनपुर का रहने वाला है और बिलासपुर में रहकर यूपीएससी की कोचिंग कर रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मामले में तहकीकात शुरू की। इस दौरान कोचिंग सेंटर और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज और पूछताछ में ये बात सामने आई कि, यश का चकरभाटा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध थे, साथ ही उसी युवती का चकरभाटा के ही युवक राहुल नामदेव से भी प्रेम प्रसंग था। 



पूर्व प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर छात्र की थी मारपीट



राहुल अपनी प्रेमिका को देखने के लिए कोचिंग सेंटर जाया करता था। उसी दौरान उसे पता चला कि प्रेमिका यश साहू के साथ भी प्रेम करती है और अक्सर उसके साथ में रहती है। यश यहीं से राहुल के आंख में खटकने लगा। जिसके बाद राहुल ने यश को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई। राहुल बीते 6 जून को कोचिंग सेंटर पहुंचा, यहां एकबार फिर उसने अपनी प्रेमिका और यश के साथ देख लिया, राहुल इसी दौरान गुस्से से आग बबूला हो गया। जिसके बाद पहले उसने अपनी प्रेमिका से नोकझोंक किया और उसके बाद यश को कोचिंग सेंटर से बुलाकर अपने साथ स्कूटी में बैठाकर मारपीट करते हुए चकरभाठा ले गया। यहां नयापारा के एक बंद ढाबे में राहुल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यश की लाठी-डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की। मारपीट से यश अधमरा हो गया, जिसके बाद यश के मौत के डर से राहुल और उसके साथी उसी हालत में यश को ऑटो में बैठाकर भाग गए। उसके बाद यश का शव परसदा हाइवे किनारे मिला।




  • ये भी पढ़े... 




रायपुर में सीएम भूपेश ने गिरिराज सिंह पर किया पलटवार, बोले- ''कका'' को ''खाखा'' कहना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान, रमन सिंह पर कसा तंज



पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं मृतक के परिजन



इस तरह लव ट्राएंगल वारदात का कारण बना है। बहरहाल, पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड राहुल नामदेव साथी विनय शांडिल्य और उमेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, मृतक के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने वारदात में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है, साथ ही प्रेमिका के पक्ष वालों को बचाने का भी पुलिस पर आरोप लगाया है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Student's murder in Bilaspur student's life lost in love triangle student's death after assault ex-boyfriend turned out to be master mind बिलासपुर में छात्र का कत्ल लव ट्रायंगल में गई छात्र की जान मारपीट के बाद छात्र की मौत पूर्व प्रेमी निकला मास्टर मांइड