BHOPAL. राजधानी भोपाल के बुधवारा में दिनदहाड़े 3 दिसंबर को टेंट कारोबारी को गोली मारने वाले कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में नसीम घायल हुआ है। इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश में उसके पैर में गोली लगी है।
परिवार संग फरार था मास्टर माइंड
दरअसल 3 दिसंबर को बदमाश नसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर नवाज रियाज और उसके बड़े भाई फराज रियाज पर बुधवारा में स्थित ताज टेंट हाउस में घुसकर गोलियां मारी थीं। कारोबारी को गोली मारने के बाद से नसीम फरार था। बता दें, नसीम तलैया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े टेंट कारोबारी को जान से मारने की धमकी देने के साथ गोलीकांड की घटना को भी अंजाम दिया था। आरोपी तब से फरार चल रहा था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
टीआई को दी थी जान से मारने की धमकी
नसीम ने फरारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उसने सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मार देने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई थी। अब पुलिस को वारदात के मास्टर माइंड आमिर उर्फ बर्फ की तलाश है।
वीडियो में पुलिस प्रशासन को सरेआम दी थी चुनौती
नसीम ने वीडियो जारी किया था। उसने कहा था कि अगर पकड़े तो गोली मार देना, नहीं तो मेरे बाप की कसम मैं तुझे गोली मारूंगा अगर जिंदा रहा तो।’ हमारी शासन में कोई बुराई नहीं है तुम पुलिस वाले हो, मगर तुम हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहे हो,जिन बिचारों का कोई लेना देना ही नहीं हैं। यह सब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। गरीब का मोबाइल रख लिया है, बेचारे रात रात भर मजदूरी करते हैं इन सब के बारे में सोचना चाहिए हमें लानत है।