रीवा में 6 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़े 3 लुटेरे, कब्जे से लूट के 30 लाख भी बरामद, इनोवा से प्रयागराज जा रहे मुनीम से की थी लूट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रीवा में 6 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़े 3 लुटेरे, कब्जे से लूट के 30 लाख भी बरामद, इनोवा से प्रयागराज जा रहे मुनीम से की थी लूट

Rewa. रीवा में दिनदहाड़े एक शख्स से 30 लाख रुपयों से भरा बैग लूटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने मौका ए वारदात से सटे इलाके से ही दबोच लिया। बता दें कि 26 जून की सुबह इनोवा में सवार होकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रहे एक फर्म के मुनीम को इनोवा के सामने बाइक अड़ाकर लूट लिया गया था। मुनीम के पास 30 लाख रुपए से भरा बैग था जिसे लुटेरे अपने साथ ले गए थे। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने महज 6 घंटों में ही इस लूटकांड के 3 आरोपियों को लूट की पूरी रकम के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • ADG होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा और पूर्व MLA गिरिजाशंकर को नोटिस, चाचा-भतीजे पर 62 करोड़ हैं बकाया, APSIDC से लिया था लोन






  • ऐसे दिया वारदात को अंजाम







    रीवा की सिटी कोतवाली इलाके के निवासी बिहारी लाल सोनी ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि वे खाना चौराहे की एक दुकान में मुनीम का काम करता है। दुकान मालिक ने उसे 30 लाख रुपए देकर प्रयागराज में अपनी किसी पार्टी को देने भेजा था। वे पैसे लेकर अपनी इनोवा कार से प्रयागराज की ओर जा रहे थे कि तभी मनगवां थाना इलाके के गंगेव ओवरब्रिज पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार के सामने बाइक अड़ा दी और हथियारों की दम पर उन्हें लूट लिया। लुटेरे अपने साथ रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। 





    सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को किया एक्टिव





    पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद वारदात को चुनौतीपूर्ण मानते हुए तत्काल इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया था। कुछ ही देर में लुटेरों की पहचान हो गई और फिर पुलिस ने तीनों लुटेरों को मौका ए वारदात से सटे इलाके से गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस को लूट के पूरे 30 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। 



    Rewa News रीवा न्यूज़ Action taken within 6 hours 3 robbers caught 30 lakhs of loot also recovered 6 घंटे के अंदर कार्रवाई पकड़े गए 3 लुटेरे लूट के 30 लाख भी बरामद