सीताराम रघुवंशी, GUNA. गुना में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली गैंग को शुक्रवार, 1 सितंबर को दबोच लिया है। पुलिस ने इस मामले एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा शहर के एक कपड़ा व्यापारी की कोतवाली में शिकायत के बाद हुआ है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी ने गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि 15 जुलाई के आसपास उसके पास फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला का कॉल आया। जिसने खुद को गुना का रहने वाला बताते हुए कुछ परेशानियां बताईं और तीन हजार रुपए की मदद मांगी। इसके बाद व्यापारी ने जरूरतमंद समझते हुए उसे यह राशि नकद दे दी। इसके बाद 5-6 दिन बाद फिर तबियत खबरा होने की बात कह कर 2500 रुपए ले लिए और इन्हें 1 अगस्त को किटी खुलने पर लौटाने का आश्वासन दिया। तय दिनांक को जब व्यापारी ने महिला से पैसे वापस मांगे तो किटी पार्टी की एक सदस्य की मौत होने का बहाना बना दिया। इसके बाद प्लानिंग के तहत 5 अगस्त को महिला ने व्यापारी को कॉल कर अपनी फ्रेंड के घर से पैसे लेने के लिए बुलाया। व्यापारी जब महिला की फ्रेंड के कस्तूरबा नगर स्थित घर पर पहुंचा तो उसे मकान के पोर्च में बिठाकर चाय पिलाई। वहां वह महिला भी पहले से ही मौजूद थी।
चाय पीने के बाद व्यापारी का सिर चकराया यानी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था। इसके बाद महिला ने कमरे में रेस्ट करने के लिए कहा। वह कमरे में पहुंचा तो उसके साथ महिला ने अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना लिए। उस रोज तो किसी तरह व्यापारी अपने घर आ गया।
...और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
22 अगस्त को गैंग के ही एक व्यक्ति ने व्यापारी को कॉल कर कहा कि तुम्हारे अश्लील वीडियो मेरे पास हैं। कुछ देर बाद वीडियो को व्यापारी के व्हाट्सएप पर भेज दिया। बताते हैं व्यापारी ने वीडियो थोड़ा ही देखा था कि सेंडर ने वीडियो डिलीट कर दिया। एक-दो घंटे बाद महिला का कॉल आया और उसने बोला कि किसी ने अपनी वीडियो बना ली है और डिलीट करने के बदले में पैसों की मांग कर रहा है। ये पैसे तुम्हें देने होंगे।
वीडियो डिलीट करने मांगे तीन लाख रुपए
इसके बाद उक्त महिला और उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यापारी से कई बार पैसों की डिमांड की गई और वीडियो डिलीट करने के बदले तीन लाख रुपए देने का दबाव बनाया गया। पैसे न देने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने, केस दर्ज करवाने एवं बर्बाद करने की धमकी दी गई। इससे परेशान होकर व्यापारी ने कोतवाली में रिपोर्ट की।
महिला समेत गैंग के 6 लोगों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को समझते हुए व्यापारी ने गुना कोतवाली पहुंच कर पूरी घटना की शिकायत की और केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार, 1 सितंबर को कारवाई करते हुए गैंग की मास्टर माइंड महिला और 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के पास से जब्त किया ये सामान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, एक पेनड्राइव, एक वाईफाई, एक हिडन कैमरा और एक मेमोरी कार्ड जब्त किया है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने सेक्स रैकेट चलाना स्वीकार किया है। बताया कि गैंग की महिला सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाती है। फिर उन्हें अपने पते पर बुलाकर नशे की गोलियां खिलाकर बेहाशी की हालत में उनके साथ अश्लील वीडियो बना लिए जाते हैं। ये सब कमरे में लगे बल्व के होल्डर में लगाए गए हिडन कैमरा की मदद से किया जाता है। इसके बाद गैंग के मेम्बर वीडियो डिलीट करने के बदले में लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। गैंग के मेम्बर्स ने इस व्यापारी के अलावा भी कई अन्य लोगों काे ब्लैकमेल किया है। जिसका खुलासा पुलिस एक-दो दिन में कर सकती है।