दतिया में जब्त किए 1000 अवैध कट्टों-बंदूकों पर पुलिस ने चलवाया रोड रोलर, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
दतिया में जब्त किए 1000 अवैध कट्टों-बंदूकों पर पुलिस ने चलवाया रोड रोलर, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

DATIYA. दतिया से पुलिस द्वारा अवैध कट्टों और बंदूकों पर रोड रोलर चलाकर उनको नष्ट करने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस तरह से पुलिस ने 1000 कट्टों और बंदूकों को नष्ट किया।



अक्सर करके सामने आता है कि पुलिस या आबकारी विभाग द्वारा शराब को इस तरह से नष्ट किया जाता है। कुछ दिन पहले बाइक के अवैध साइलेंसर्स को नष्ट करने का भी वीडियो भी सामने आए थे। मप्र में संभवत: पहली बार है अवैध कट्टों को इस तरह नष्ट किया गया है। 





क्या हुआ था





पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में एक हजार से ज्यादा अवैध कट्टे-बंदूकों को जब्त किया था। कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस ने सभी हथियारों को नष्ट करने की कार्रवाई की। इन अवैध हथियारों को नष्ट करने के लिए पुलिस ने उनपर रोडरोलर चलावा दिया। इस कार्रवाई के दौरान बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।





कई साल पुराने हैं अवैध हथियार





पुलिस ने कार्रवाई के बारे में बताया कि ये हथियार साल 2005 से 2023 तक जिले के सभी थानों में अलग-अलग केस में जब्त किए गए थे। कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद इन 1000 अवैध हथियारों पर रोड रोलर चलाकर इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई की गई। 



police पुलिस datiya katta दतिया कट्टा