REWA. मध्यप्रदेश में अभी पटवारी भर्ती घोटाले की हंगामा शांत नहीं हुआ है। इसी बीच रीवा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर यूपी से परीक्षा देने आई एक छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मामले में साजिश करने वाला कैफे संचालक फरार है।
12 अगस्त को हुई थी रीवा में परीक्षा
इस मामले में रीवा यूनिवर्सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त को रीवा के लक्ष्मी बाई कॉलेज में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में बडखरा कोराव यूपी से आई मोनिका भूतिया नामक छात्रा शामिल हुई थी।
जांच में छात्रा एडमिट कार्ड फर्जी निकला
परीक्षा केंद्र में पड़ताल के गई तो मोनिका भूतिया का एडमिट कार्ड फर्जी निकला। इसकी शिकायत केंद्राध्यक्ष अब्दुल सईद खान ने पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मोनिका को फर्जी तौर से परीक्षा देने के आरोप में शुरुआत में हिरासत में लिया और फिर धारा 470, 465, 466, 467, 471 सहित 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा मोनिका को लेकर जेल भेज दिया है।
कैफे संचालक ने फर्जी एडमिट कार्ड दिया और पकड़ी गई छात्रा
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन कैफे से छात्रा मोनिका ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फार्म भरा था। कैफे में भीड़ होने के चलते दस्तावेज देकर घर चली गई लेकिन कैफे संचालक ने परीक्षा फार्म भरा ही नहीं था। छात्रा जब एडमिट कार्ड लेने आई तो कैफे संचालक ने फर्जी तरीके से एडिट कर एडमिट कार्ड दे दिया। इस कार्ड को मोनिका लेकर परीक्षा केंद्र गई और पकड़ी गई। वहीं मामले में दूसरा आरोपी कैफे संचालक पुलिस पकड़ से दूर है।