भोपाल में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 7 लोग अरेस्ट, गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 युवतियां शामिल, एक थाइलैंड की महिला

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भोपाल में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 7 लोग अरेस्ट, गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 युवतियां शामिल, एक थाइलैंड की महिला

BHOPAL. भोपाल के शाहपुरा स्थित त्रिलंगा में ओशियन नाम के स्पा सेंटर में महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार (11 अगस्त) की रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री मिली। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसमें स्पा संचालक, एक कर्मचारी, विदेशी महिला मैनेजर समेत 5 युवतियों शामिल है। हालांकि इन सभी को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।



स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी



दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ओशियन नाम के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्पा पर छापा मारा। हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कोई ग्राहक नहीं मिला, लेकिन कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। वहीं पुलिस ने इस मामले में सात लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



थाईलैंड की महिला सहित 7 गिरफ्तार 



पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक गौरव राठौर, थाईलैंड निवासी महिला मैनेजर, स्पा में काम करने वाला कर्मचारी प्रिंस ठाकुर और चार युवतियों पर केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो युवतियों को नाबालिग बताया जा रहा है। हालांकि उन दोनों ने खुद को बालिग बताया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। अगर उन दोनों में से कोई भी नाबालिग होगी तो पॉक्सो के साथ ही अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।


prostitution in spa center MP News MP spa center भोपाल में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा एमपी न्यूज स्पा सेंटर में पुलिस की रेड स्पा सेंटर में देह व्यापार मप्र स्पा सेंटर police raid on spa center in Bhopal police raid in spa center