दिनेश शुक्ला, DAMOH. दमोह के स्टेशन चौराहे पर संचालित ओसन थाई स्पा सेंटर पर बीती रात आठ बजे पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में नाबालिग बच्चों को मसाज के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर के सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।
बच्चे की शिकायत पर छापेमारी
जब पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा, तब पुलिस के साथ बाल कल्याण समिति के सदस्य भी शामिल थे। दरअसल, किसी एक बच्चे ने बाल कल्याण समिति के पास जाकर इसकी शिकायत की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जहां पर एक कमरे में एक संदिग्ध नाबालिग भी मिला है।
बच्चों को ब्लैकमेल किया जा रहा था
सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि स्पा सेंटर में ब्लैकमेलिंग का काम होने की खबर थी। कुछ चीजे संदिग्ध पाई गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी का कहना है कि एक बच्चे ने शिकायत की थी कि उसे हाथ में दर्द था। वह मसाज कराने के लिए स्पा सेंटर गया था। वहां उससे बाहर एक हजार रुपए लिए गए और मसाज देने वाली युवती ने उससे डेढ़ हजार रुपए लिए और इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। अंदेशा है कि रूम के अंदर गुप्त कैमरे हो सकते हैं। जिसमें उसकी रिकॉर्डिंग की गई होगी।
पहले भी हो चुकी है स्पा सेंटर पर कार्यवाई
पूछताछ के लिए स्पा सेंटर की एक युवती को पुलिस अपने साथ कोतवाली लेकर भी पहुंची है। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन पर चौराहा पर संचालित हो रहे स्पा पार्लर पर पुलिस पहले भी छापा मार चुकी है। पहले सीएसपी प्रभारी भावना दांगी ने कार्यवाई की थी, जिसमें समस्त स्पा पार्लर संचालक को हिदायत भी दी गई थी और रिकार्ड रखने की बात कही गई थी। आज फिर पुलिस को अनैतिक गतिविधियों और ब्लैकमेल करने की सूचना मिलने पर सीएसपी अभिषेक तिवारी और महिला थाना प्रभारी गरिमा मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आगे की कार्यवाही जारी है। इस सारी कार्यवाही में बाल आयोग के सदस्य दीपक तिवारी की खास मौजूदगी रही।