/sootr/media/post_banners/5d4f88c900257ea8e7fc3f2f0a22fe734359fbc3cb8168798ea43f91e1d259ef.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब इसमें एक और पार्टी का नाम जुड़ गया है। आजाद जनता पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ की सभी सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान ने पार्टी को लेकर यह बड़ा फैसला किया है।
आजपा में रिटायर और इस्तीफा दे चुके पुलिसकर्मी
मिली जानकारी के अनुसार, आजाद जनता पार्टी पुलिसकर्मियों की पार्टी बताई जा रही है। इसमें पुलिस परिवार के लंबे समय से चल रहे आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे उज्जवल दीवान नेतृत्व कर रहे हैं। उज्जवल दीवान के अलावा और कई ऐसे पुलिसकर्मी इस पार्टी में शामिल हुए हैं जो कि पुलिस विभाग से या तो रिटायर हो गए हैं या इस्तीफा दे चुकें हैं। वहीं इनमें से कुछ बर्खास्त भी हैं, लेकिन जिन पुलिसकर्मियों ने इस्तीफा दिया है उनमें से कुछ का इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान ने पार्टी को लेकर यह बड़ा फैसला किया है उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं। सभी सीटों में चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। वहीं पार्टी में डॉक्टर, वकील और कई प्रोफेशनल्स भी जुड़ गए हैं।
क्या कहते हैं उज्जवल दीवान?
आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान लंबे समय तक पुलिस परिवार के आंदोलन में सक्रिय रहे हैं। दीवान का कहना है कि पुलिसवालों के लिए हमेशा से लड़ता आया हूं, पुलिस परिवार की मांग को लेकर राजनीतिक पार्टियां गंभीर नहीं हो रही हैं। इसलिए किसी भी पॉलिटिकल पार्टी पर पुलिस परिवार को भरोसा नहीं रहा। यही कारण है कि आजाद जनता पार्टी सभी के सामने हैं। सिर्फ पुलिस परिवार ही नहीं यह पार्टी राज्य के सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार बैठकें की जा रही हैं और लोग आजाद जनता पार्टी से लगातार जुड़ते जा रहे हैं।