New Update
/sootr/media/post_banners/f917655722b7992e7d5b0a9f9c288c899af470199a1b8db22298d4ae16d1b493.jpeg)
नितिन मिश्रा, RAIPUR. कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की सूची जारी कर दी है। कुमारी सैलजा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, स्पीकर चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं। यह समिति पॉलिटिकल मामलों पर कांग्रेस का स्टैंड तय कर त्वरित फैसले लेने का काम करती है। घोषणा पत्र समिति को सुझाव देने का अधिकार भी इस कमेटी के पास होता है।
इन्हें दी है कमेटी में जगह