संजय गुप्ता@INDORE
विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर सिर फुटव्वल चल रही है, लेकिन प्रदेश के एक दल ने खुला विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन में मप्र विधानसभा की 230 सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे इस राजनीतिक दल इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने क्यूआर कोड जारी कर सदस्यता फार्म भी जारी कर दिया।
पार्टी के फाउंडर बोले चुनाव के लिए नहीं लेंगे कोई राशि
पार्टी के फाउंडर नगर निगम जबलपुर के पूर्व अधिकारी पंडित पुरूषोत्तम तिवारी है। उनसे हमारे संवादताता ज्ञानेंद्र पटेल ने जब चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार बनकर बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव टिकट देने के लिए कोई राशि नहीं लेगी और ना ही कोई राशि चुनाव लड़ने के लिए देगी। पार्टी चुनाव कैंपेनिंग में सोशल मीडिया की ओर से मदद करेगी और पेम्पलेट आदि उपलब्ध कराएगी। एक बार वादा किया कि कहां से टिकट देंगे तो और फिर उसे पूरा किया जाएगा।
बेरोजगार के मुद्दे पर लड़ रही चुनाव, बिजली, गैस सिलेंडर फ्री
पार्टी फाउंडर यह चुनाव युवा बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रही है। उनका वादा है कि चुनाव जीतने पर 25 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी। पुरानी पेंशन चालू होगी। हर माह 400 बिजली यूनिट फ्री होगी, नल कनेक्शन फ्री होगा। हर माह निशुल्क गैस सिलेंडर एक दिया जाएगा।
सौ महिलाओं को देंगे टिकट
पार्टी ने यह भी विज्ञापन दिया है कि वह 230 में से 100 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाएगी, ताकि महिला सशक्तीकरण हो। पंडित तिवारी ने बताया कि पार्टी रजिस्टर्ड है और यह अभी एक साल पहले ही बनी है।