इंदौर में पहली बार कोविड के नए वैरिएंट बी.2.86 का पॉजिटिव केस, मरीज होम आईसोलेट, एक्टिव मरीज संख्या आठ

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
इंदौर में पहली बार कोविड के नए वैरिएंट बी.2.86 का पॉजिटिव केस, मरीज होम आईसोलेट, एक्टिव मरीज संख्या आठ

संजय गुप्ता, INDORE. देश में एक बार फिर सामने आ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए इंदौर में भी सेंपलिंग हो रही है। वहीं इंदौर में पहली बार कोविड के नए वैरिएंट बी.2.86 का पॉजिटिव केस सामने आया है। इस केस में संबंधित मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग अरबिंदो हॉस्पिटल में की गई थी। रिपोर्ट आने पर इसमें नए वैरिएंट से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अभी इंदौर में आठ एक्टिव मरीज है।

मरीज होम आईसोलेट है

हॉस्पिटल में हर 15 दिन में कोविड की स्क्रीनिंग की जा रही थी, इसी में ये खुलासा हुआ है। यह मरीज बीएसएफ रोड इंदौर निवासी 52 वर्षीय है जिसे होम आइसोलेट किया गया है। हॉस्पिटल के डॉ. महक भण्डारी ने बताया कि इस नए वैरिएंट में अधिक म्यूटेशन की क्षमता है। जानकारों का कहना कि यह प्रभावी नहीं है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और नए वैरिएंट के प्रति सावधानी बरतने का सुझाव दिया है। अस्पताल में सुरक्षा उपायों को लेकर भी जोर दिया जा रहा है।

कोरोना के 4 नए पॉजिटिव, एक की दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री

उधर, बुधवार को इंदौर में कोरोना के चार नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें एक 42 वर्षीय व्यक्ति है, जो एयरपोर्ट क्षेत्र का है। उसकी दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। कैट कॉलोनी निवासी एक 55 वर्षीय महिला व बीएसएफ रोड निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इन दोनों को होम आइसोलेट किया गया है। एक अन्य 22 ‌‌‌वर्षीय युवती निवासी बड़ी भमोरी भी पॉजिटिव पाई गई जिसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। इन चारों मरीजों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। बुधवार को तीन मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया और अब 8 एक्टिव केस है। इस बार दिसम्बर और जनवरी के 10 दिनों में अब तक 25 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

कोरोना के नए केस कोरोना मरीज कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या कोविड का नया वैरिएंट बी.2.86 new cases of corona corona patients number of corona active patients New variant of Covid B.2.86