इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव में फिर देरी की आशंका, 11 जनवरी से होने थे नामांकन अब 23 से कराने की बात, चुनाव तारीख 11 फरवरी

author-image
Pooja Kumari
New Update
इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव में फिर देरी की आशंका, 11 जनवरी से होने थे नामांकन अब 23 से कराने की बात, चुनाव तारीख 11 फरवरी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर गुरूसिंघ सभा के चुनाव 12 साल बाद भी हो सकेंगे या नहीं इसे लेकर अभी भी असमंजस छाया हुआ है। चुनाव की तारीख पहले ही जुलाई, फिर अगस्त, फिर अक्टूबर से बढ़कर 11 फरवरी तक पहुंच चुकी है। फिलहाल सभा ने मतदाता सदस्यों की सूची मुख्य चुनाव अधिकारी राजिंदर बाबा को सौंप दी है। इस चुनाव के लिए पहले नामांकन 11 से 16 जनवरी तक कराने की बात हुई थी लेकिन अब इसे रिशेड्यूल कर 23 जनवरी को करने की बात कही जा रही है।

क्या बोल रहे हैं सभा और चुनाव अधिकारी

गुरूसिंघ सभा के जगजीत सिंह का कहना है कि हमने कलेक्टर को दिए गए पत्र, वहां से तहसीलदार नियुक्ति का मिला पत्र, सदस्यता सूची सभी मुख्य चुनाव अधिकारी को नौ जनवरी को ही दे दिए हैं। हमारा शेड्यूल था कि 11 से 16 जनवरी तक नामांकन हो और फिर 11 फरवरी को चुनाव। अब यह चुनाव अधिकारी को प्रक्रिया करना है। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी राजिंदर बाबा का कहना है कि 18 जनवरी को हम चुनाव शेड्यूल जारी कर देंगे। संभावित 23 जनवरी से दो-तीन दिन के लिए नामांकन दाखिल कराए जाएंगे और चुनाव 11 फरवरी को ही होंगे।

मतदाता संख्या 21 हजार करीब पहुंच रही

सभा ने 12500 नए सदस्यों के और करीब 8000 पुराने सदस्यों की सूची बनाई है। इस हिसाब से करीब 21 हजार मतदाता हो रहे हैं। हालांकि चुनाव अधिकारी बाबा ने कहा कि पुराने सदस्यों को अभी नाम आधार से लिंक कराने हैं, जो यह नहीं कराएंगे उनके नाम हट जाएंगे। इसलिए अभी संख्या 21 हजार है, यह नहीं कहा जा सकता है, इसमें नामों में कमी आएगी।

इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव 2024 11 फरवरी चुनाव तारीख इंदौर गुरूसिंघ सभा Indore Gurusingh Sabha elections 2024 11 February election date Indore Gurusingh Sabha Elections Indore Gurusingh Sabha