इंदौर में केंद्रीय मंत्री ईरानी के आने से पहले लगे महंगाई डायन के पोस्टर, रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस ने पूछा अब चुप क्यों

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
इंदौर में केंद्रीय मंत्री ईरानी के आने से पहले लगे महंगाई डायन के पोस्टर, रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस ने पूछा अब चुप क्यों

संजय गुप्ता, INDORE. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को इंदौर दौरे पर हैं। इसके पहले ही कांग्रेंस ने उनके स्वागत में महंगाई डायन संबंधी पोस्टर जगह-जगह लगा दिए हैं। इसमें सवाल पूछा गया है कि जब वह विपक्ष में थीं तब रसोई गैस के दामों को लेकर लगातार यूपीए सरकार पर आरोप लगाती थीं और महंगाई डायन को लेकर बोलती थीं। लेकिन आज रसोई गैस के दाम 1150 रुपए रहो गए हैं और अब वह चुप हैं। पहले भी ईरानी महंगाई संबंधी सवालों से बचती नजर आई हैं और पत्रकारों के सवाल पर नाराज होते हुए भी दिखी हैं। जब वह विपक्ष में थीं तो इसी मुद्दे को लेकर वह सबसे मुखर नजर आती थीं। 



इन्होंने लगाए पोस्टर



शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में आज रीगल चौराहा, रेस कोर्स रोड पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी के मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं। जबकि उस समय गैस की टंकी मात्र 400 रुपए हुआ करती थी, मगर वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी। आज जब गैस की टंकी 1150 रुपए है तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई पर एक शब्द भी नहीं निकल रहा है। इसी के विरोध में कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के स्वागत करने के लिए यह पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर में गैस की टंकी है, जिस पर 2014 के भाव और 2023 के भाव लिखे हैं, पोस्टर पर लिखा है- 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों हैं।



यह है शनिवार को ईरानी का प्रोग्राम



 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून शनिवार को दोपहर में इंदौर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वे इंदौर में आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गयी रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान” को जारी करेंगी। 

इसके बाद वे उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन-पूजन करेंगी। फिर शाम पांच बजे इंदौर में बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगी।


इंदौर Indore स्मृति ईरानी Smriti Irani
Advertisment