इंदौर में टी-20 मैच में पहुंचा 'हसदेव जंगल बचाओ' अभियान, जयस युवाओं ने स्टेडियम में चलाई मुहिम

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
इंदौर में टी-20 मैच में पहुंचा 'हसदेव जंगल बचाओ' अभियान, जयस युवाओं ने स्टेडियम में चलाई मुहिम

संजय गुप्ता, INDORE. छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल बचाओ को लेकर चल रहा अभियान रविवार रात को इंदौर को होलकर स्टेडियम में हुए इंटरनेशनल मैच में भी पहुंच गया। टीम भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान जयस के आदिवासी युवाओं ने सेव हसदेव के पोस्टर दिखाए और जंगल को बचाने की मांग उठाई। इस मुहिम का उद्देश्य है हसदेव जंगल की भूमि को बचाना और इसे सुरक्षित रखना।

स्टेडियम में पहुंचे थे 20 से ज्यादा युवा

स्टेडियम में गए युवा अजय कन्नौजे ने कहा कि मैं बड़वानी का हूं और लॉ का छात्र हूं। छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल की कटाई से सभी आदिवासी और पर्यावरणविद दुखी है। हम जगह-जगह इसे लेकर जागरूकता लाने की कोशिश कर रहे हैं। मैच के दौरान भी हम 20 से ज्यादा युवा पोस्टर लेकर गए थे और वहां पर लोगों को सेव हसदेव पोस्टर दिखाए ताकि हमारी बात लाखों, करोड़ों तक पहुंच सके।

स्टेडियम के बाहर भी बताए पोस्टर

इन युवाओं ने मैच के पहले स्टेडियम के बाहर भी अभियान के पोस्टर दिखाए और मैच के बाद भी बाहर पोस्टर को दिखाए, जिससे सेव हसदेव की मुहिम जोर पकड़ सके और सभी जगह के आदिवासी व जंगलों से प्रेम रखने वाले लोग इसे लेकर जागरूक हो सकें।

क्या है सेव हसदेव अभियान

हसदेव जंगल छत्तीसगढ़ में फैला जैव विविधिता के लिए पहचान रखने वाला घना जंगल है। यहां पर कोयले की खदान है। जहां से कोयला निकालने के लिए जंगलों की कटाई होना है। इसी बात को लेकर वहां के आदिवासी विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि इससे आदिवासी बुरी तरह प्रभावित होंगे, जैवविविधता खत्म हो जाएगी।

Indore News MP News जयस युवाओ का अभियान इंदौर होलकर स्टेडियम हसदेव जंगल बचाओ अभियान Jayas Youth Campaign इंदौर न्यूज Indore Holkar Stadium Hasdev Jungle Bachao Abhiyan एमपी न्यूज