संजय गुप्ता. INDORE, भोपाल के बाद इंदौर में भी शनिवार सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ के वांटेड, वांछित करप्सन नाथ संबोधित करते हुए पोस्टर लग गए। यह पोस्टर मुख्य रूप से जिला कोर्ट की दीवारों के साथ पुराने एसपी ऑफिस के बाहर सुबह चस्पा हुए मिले। इसके बाद इंदौर के कांग्रेसियों ने पुलिस कमिशनर मकंरद देउस्कर को मिलकर इसकी शिकायत करते हुए एफआईआर करने की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि पोस्टर भी ऐसी जगह लगे हैं जहां पुलिस की लगातार चौबीस घंटे मॉनीटरिंग रहती है। उधर एमजी रोड थाने पर भी पुलिस को शिकायत तक एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। वहीं कांग्रसे द्वारा रीगल पर होने वाला प्रदर्शन जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव शामिल होने वाले थे बारिश के चलते निरस्त कर दिया गया।
कांग्रेस बोली राजनीति में निचले स्तर पर गई बीजेपी
कांग्रेस ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर बीजेपी ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है। जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून पसीने से मध्यप्रदेश की माटी की सेवा की है और रात दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की है, उसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है। जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी के साथ पूर्व शहराध्यक्ष विनय बाकलीवाल, सच सलूजा व अन्य नेता पुलिस कमिशनर से मिले इस घटना को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बाहर कमलनाथ के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष निलेश सेन शेलू, कोमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद मेहरा द्वारा थाना एम जी रोड पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पोस्टर चस्पा किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। साथ ही मुख्यमंत्री से भी मांग कि अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। अगर वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है।
शुक्रवार को भी कांग्रेस ने की थी शिकायत
इसके पहले शुक्रवार को भी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर कमलनाथ जी के वीडियो तथा फोटो को छेड़छाड़ कर कूटरकचित तरीक़े से झूठी एवं काल्पनिक खबरो के द्वारा अनर्गल एवं आपत्तिजनक दुष्प्रचार के विरुद्ध जाँच कर प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने पुलिस को ज्ञापन दिया था। राज्य सभा सांसद विवेक तनखा तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर जी के निर्देश पर इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर में पुलिस विभाग को ज्ञापन दिए गए। कांग्रेस विधि विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता पूर्व उप महाधिवक्ता अंशुमान श्रीवास्तव तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी जी पी सिंह, आसिफ़ वारसी, गौरव वर्मा एवं अधिवक्तगण ऋषि श्रीवास्तव, अंतरा चतुर्वेदी, अमन यादव, अर्पित यादव ने यह ज्ञापन सौंपा था।