राजिम में संकल्प शिविर में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, PCC चीफ दीपक बैज ने BJP की परिवर्तन यात्रा पर उठाए सवाल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजिम में संकल्प शिविर में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, PCC चीफ दीपक बैज ने BJP की परिवर्तन यात्रा पर उठाए सवाल

RAJIM. राजिम विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा। दीपक बैज ने बस्तर से निकलने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि बीजेपी के पास जनता के पास जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। किस मुंह से वह परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, यदि बीजेपी को परिवर्तन यात्रा निकालनी ही है तो वे केंद्र की मोदी सरकार की निकाले, महंगाई और बेरोजगारी की निकाले। वहीं प्रदेश अध्यक्ष के सामने राजिम विधानसभा के दावेदारों ने जमकर नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन किया।





BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर बोले दीपक बैज





मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैंने सुना है बीजेपी बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। हमने भी 2013 में परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसमें झीरम घाटी में हमारे सभी बड़े नेता शहीद हो गये थे, अगर बीजेपी में इंसानियत है तो वे पहले झीरम घाटी में जाए और उसकी मिट्टी को नमन करें उसके बाद बस्तर से अपनी परिवर्तन यात्रा निकाले।





ये खबर भी पढ़ें... 





टीचर से गैंगरेप मामले में भड़की सांसद साय और जिपं अध्यक्ष भगत, महिला सुरक्षा को लेकर भूपेश सरकार पर साधा निशाना





शक्ति प्रदर्शन पर विनोद वर्मा ने जताई नाराजगी, नेताओं को दी हिदायत





राजिम में आयोजित कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चार्ज करते नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष के सामने राजिम विधानसभा के दावेदारों ने जमकर नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन किया। टिकट के दावेदारों के इस शक्ति प्रदर्शन को देखकर मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार विनोद वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए नेताओं को सख्त हिदायत दी। वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने टिकट की पहली लिस्ट को लेकर कहा कि 15 तारीख के बाद 25 से 30 सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान उनके साथ राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी उपस्थित रहे।



बैज ने BJP की परिवर्तन यात्रा पर उठाए सवाल राजिम में कांग्रेस का संकल्प शिविर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पीसीसी चीफ दीपक बैज Baij raised questions on BJP's Parivartan Yatra Congress resolution camp in Rajim Chhattisgarh Assembly Elections PCC Chief Deepak Baij छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News