BHOPAL. भारतीय सेना में पदोन्नत होने के बाद हवलदार प्रीति रजक शनिवार को सूबेदार का पदक हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं। बता दें कि प्रीति चैंपियन ट्रैप शूटर हैं। थलसेना का कहना है कि भारतीय सेना के साथ-साथ देश की महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है। ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया। सूबेदार प्रीति रजक भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार हैं।
19वें एशियाई खेलों में प्रीती ने जीता रजत पदक
जानकारी के मुताबिक प्रीति दिसंबर 2022 में थलसेना के सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई थीं। वह शूटिंग में असाधारण योग्यता के लिए हवलदार के रूप में सेना में नामांकित पहली मेधावी खिलाड़ी रही हैं। चीन के हांगझू में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में प्रीति ने ट्रैप महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था। बता दें कि वर्तमान में सूबेदार प्रीती ट्रैप महिला स्पर्धा में छठे स्थान पर हैं।
युवतियों को सेना में शामिल होने के लिए मिलेगी प्रेरणा
बताया जा रहा है कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) में प्रशिक्षण ले रही हैं। सेना ने कहा, प्रीति के असाधारण प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सूबेदार के पद पर पहली आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी गई। इससे उनकी महान उपलब्धि युवतियों को सेना में शामिल होने के लिए आगे आने के साथ-साथ पेशेवर शूटिंग में खुद के लिए जगह बनाने के लिए प्रेरित करेगी। सेना ने यह भी कहा कि पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर और मानद लेफ्टिनेंट जीतू राय को उनकी सराहनीय सेवा के लिए सूबेदार मेजर और मानद कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया।