संजय गुप्ता, INDORE. द सूत्र के किए गए स्टिंग ऑपरेशन के दौरान मध्यप्रदेश के युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर कहा कि घोटालों की आशंका हुई थी, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जांच शुरू कराई। हाईकोर्ट रिटायर जज कमेटी इसकी जांच कर रही है और सरकार पूरी तरह से गंभीर है, इसलिए अब बिना कुछ पूर्व सोच के जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।
सीएम ने 51000 और पदों को लाने की बात कही
सीएम शिवराज ने 1 लाख भर्ती पदों की बात कही थी और 51 हजार और पदों की भर्ती लाने की बात सीएम ने की है। रोजगार को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कुछ लिटिगेशन के चलते और 87-13 फीसदी फॉर्मूले के कारण भर्ती रुकी है। डॉ. खरे सागर में 12 अगस्त को हो रहे पीएम के कार्यक्रम और समरसता यात्रा की जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। अमित शाह के सक्रिय होने और की-फैक्टर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो तो पूरे भारत के लिए की-फैक्टर हैं, ऐसे में वे एमपी के लिए भी की-फैक्टर हैं।
कौनसा जयस ? ये कई टुकड़ों में बंट गया
डॉ. खरे ने जयस प्रभाव और 9 अगस्त को इंदौर में निकली आदिवासी समाज की बड़ी रैली को लेकर कहा कि कौनसा जयस ? ये आज सबसे बड़ा सवाल है। ये संगठन सामाजिक क्रांति के तौर पर खड़ा हुआ था, लेकिन अब ये कुछ लोगों के राजनीतिक हित में उपयोग किया जा रहा है और कई टुकड़ों में बंट गया है। जो लोकेश मुजाल्दा 80 सीटों पर लड़ने की बात कह रहे हैं, उनके कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो हैं। इंदौर में जो रैली निकली वो उत्सव मनाने के लिए थी और वो किसी के खिलाफ नहीं थी।
उम्र के आधार पर अयोग्य कहना गलत है
उम्र के आधार पर टिकट काटने को लेकर डॉ. खरे ने कहा कि उम्र आंकड़े से कोई अयोग्य नहीं हो जाता है। लेकिन, कांग्रेस में नए नेतृत्व, नई पीढ़ी को आगे आने का मौका मिलते नहीं दिखता है। वहां केवल नेता पुत्र ही आगे आते हैं। लेकिन, बीजेपी ने कई युवा सीएम तक बनाए हैं, यहां लगातार युवाओं को आगे लाया जाता है।
आदिवासी सीएम के मुद्दे पर बोले- जो योग्य हो वो बने
आदिवासी समाज की नाराजगी को लेकर डॉ. खरे ने कहा कि पहले तो ये विभाग पशुपालन के साथ था, पीएम अटल जी के समय अलग मंत्रालय बना। कांग्रेस ने कभी उनके लिए काम नहीं किया। आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो योग्य हो वो मुख्यमंत्री होना चाहिए, जातपात की बात करना सही नहीं है। आदिवासी से योग्य हो तो वो मुख्यमंत्री बने।
महू या राऊ, कहां से है डॉ. खरे की दावेदारी
महू या राऊ से टिकट की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ कहना सही नहीं है। राऊ से कितनी दावेदारी मजबूत है ? इस सवाल पर कहा कि जितनी आप मानना चाहें उतनी ही मजबूत है।
सागर में 12 अगस्त को होगा कार्यक्रम
डॉ. निशांत खरे ने कहा कि सागर में समरसता यात्राओं का समागम हो रहा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने 8 फरवरी 2023 में कहा था कि सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि सद्गुरु श्री रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर की दीवारों पर संत श्री रविदास जी के दोहे और शिक्षा उकेरी जाएंगी। मंदिर परिसर में संत रविदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
समरसता यात्राओं का आयोजन
डॉ. निशांत खरे ने कहा कि समरसता यात्राएं आयोजित की गई। इन यात्राओं के माध्यम से 25 लाख से अधिक लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। यात्रा 25 जुलाई को पांच स्थानों नीमच, मड़ाव जिला धार, शिवपुर, बालाघाट और सिंगरौली से एक साथ शुरू हुई और यात्रा द्वारा प्रदेश के हर गांव से मिट्टी और सभी विकासखंडों की 313 नदियों का जल एकत्र किया गया जो सागर तक पहुंचेगा। यात्राएं 45 जिलों से होकर गुजरी और 1661 उपयात्रा आयोजित की गई, जिसमें 352 जनसंवाद कार्यक्रम भी शामिल थे। यात्रा के दौरान 20 हजार 641 गांव से मिट्टी एकत्र की गई। यात्रा में 10 रथ भी निरंतर चलते रहे, यात्राओं के माध्यम से संत रविदास मंदिर और कला संग्रहालय का विकास करना उद्देश्य है।