Bhopal. जबलपुर में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर में होने जा रहे भव्य आयोजन में शिरकत कर सकते हैं। लेकिन इन कयासों को दरकिनार करते हुए पीएमओ से पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे का जो कार्यक्रम सामने आया है। उसके मुताबिक पीएम मोदी 27 जून को भोपाल और धार जिलों के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस चुनावी राज्य में आला नेताओं का आना-जाना लगा रहेगा। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जहां जबलपुर का दौरा कर चुकी हैं तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजगढ़ में किसानों की सभा ली थी।
जबलपुर-इंदौर वंदेभारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में जबलपुर-इंदौर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। वहीं धार में सिकलसेल एनीमिया को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे डिजिटल रैली के माध्यम से प्रदेश के 64 हजार बूथ और देश के 10 लाख बूथों पर कार्यकर्ताओं को भोपाल से संबोधित करने जा रहे हैं। उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि हमने प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि पीएमओ से इसके लिए अनुमति मिल जाएगी।
- यह भी पढ़ें
अमित शाह और जेपी नड्डा भी करेंगे दौरा
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के इतर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश आगमन की पुष्टि हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट का दौरा करेंगे वहीं 30 जून को जेपी नड्डा खरगोन में आमसभा को संबोधित करेंगे। लगातार एक के बाद राष्ट्रीय नेताओं के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इन आयोजनों की तैयारियां भी संबंधित जिलों में शुरू कर दी गई हैं।
जोरशोर से चुनावी तैयारी
केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर बीजेपी में जोरशोर से तैयारियों का दौर चल रहा है। बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दौरों की प्लानिंग की। वहीं बीजेपी नेताओं की दौरों की तैयारियों के बीच कमलनाथ ने कहा कि हम भी मैदान में हैं और वो भी मैदान में आ जाएं।