प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को सागर आएंगे, संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, ढाना में आमसभा 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को सागर आएंगे, संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, ढाना में आमसभा 

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश के सागर आ रहे हैं। पीएम नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर खजुराहों से सीधे बड़तूमा हेलिपेड जाएंगे। वहां 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। फिर कार्यक्रम स्थल ढाना के लिए रवाना होंगे।



पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम




  • दोपहर 2:05 बजे: दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।


  • दोपहर 2:05-2:25 बजे : खजुराहो से बडतूमा हेलिपेड पहुंचकर संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।

  • दोहपर 2:25 बजे : ढाना कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

  • दोपहर 2:45 बजे : ढाना में आमसभा।



  • ये भी पढ़ें...



    MP की राजनीति में तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल, कमलनाथ से आगे चलने की होड़ में शिवराज, कांग्रेस के वचनों को बना रहे अपनी योजनाएं



    पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 5 हजार पुलिस जवान



    जानकारी के अनुसार, पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवान मंगलवार, 8 अगस्त सुबह सागर पहुंचेंगे। पीएम के पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। इनमें से कुछ जवान सादी वर्दी में रहेंगे। ढाना सभा स्थल पर प्रशासन ने 1.25 लाख लोगों के हिसाब से इंतजाम किए हैं। इसमें 5 हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। सभा स्थल पर आमलोगों की एंट्री के लिए 7 गेट बनाए जा रहे हैं।



    कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि संत रविदास मंदिर के लिए और जमीन देने की योजना है जिससे भविष्य में मंदिर का और विस्तार किया जा सके। सभा स्थल पर तीन हजार बसें और ढाई से तीन हजार चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए व्यस्था की जा रही है।



     5 लेयर में रहेगी सुरक्षा, जंगल सर्चिंग स्पेशल टीम करेगी 



    जानकारी के मुताबिक सागर पुलिस अभी ट्रैफिक प्लान को लेकर काम कर रही है। मंगलवार तक सभी रूट तैयार कर दिए जाएंगे। सभा स्थल पर 5 लेयर में सिक्योरिटी और 2 लेयर की फेंसिंग रहेगी। बड़तूमा के आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। इसके लिए जंगल में सर्चिंग करने के लिए  स्पेशल टीम बुलाई गई है। फोरलेन रोड पर मालथौन तक पेट्रोलिंग की जा रही है। पॉइंट बनाकर क्रेन तैनात की जा रही हैं। दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार नजर रखी जाएगी।



    अस्थाई हॉस्पिटल बन रहा, फुल स्टाफ रहेगा तैनात



    सागर प्रशासन के अनुसार, ढाना सभा स्थल के पास एक अस्थाई हॉस्पिटल भी बनाया जा रहा है। जहां डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और 24 घंटे एंबुलेंस तैनात रहेगी। सभा स्थल पर आने वाले व्यक्तियों के लिए चलित एवं अस्थाई शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं। पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम एवं हेलिपेड स्थल पर फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे, जिसमें पानी के साथ फोम की फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध होगी। सोमवार को कलेक्टर ने सभी अफसरों  के साथ बैठक कर निर्देश दिए और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। साथ ही सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए।


    Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Sant Ravidas Temple संत रविदास मंदिर PM Modi will come to Sagar on August 12 Prime Minister's visit to MP meeting in Sagar Dhana पीएम मोदी का 12 अगस्त को सागर आएंगे प्रधानमंत्री का एमपी दौरा सागर ढाना में सभा