आज पीएम मोदी पहुंचेंगे सागर, 100 करोड़ की लागत से हो रहा है संत रविदास मंदिर और स्मारक का निर्माण

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आज पीएम मोदी पहुंचेंगे सागर, 100 करोड़ की लागत से हो रहा है संत रविदास मंदिर और स्मारक का निर्माण

SAGAR. सागर के बड़तूमा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं। सागर में हो रहे 11.29 एकड़ जमीन पर संत रविदास का मंदिर और भव्य स्मारक कला संग्रहालय के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी वहां भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि मंदिर और स्मारक का निर्माण 100 करोड़ की लागत से हो रहा है। 



सागर में पीएम मोदी 2 घंटे 10 मिनट तक रुकेंगे



पीएम मोदी दिल्ली से सागर के लिए 11:50 बजे रवाना होंगे। वह करीब 2 बजकर 15 मिनट पर सागर पहुंचेंगे और 2:30 बजे तक संत रविदास के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। उसके 5 बाद वह बड़तूमा हेलिपेड जाएंगे और दोपहर करीब 3 बज के 5 मिनट तक ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। दस मिनट बाद ढाना सभा स्थल जाएंगे। शाम 04:15 बजे वह ढाना एयर स्ट्रिप से हेलिकाप्टर से खजुराहो जाएंगे। यहीं से वे वायुयान से नई दिल्ली रवाना होंगे।



ढाना में सभा को संबोधित करेंगे मोदी



पीएम मोदी के सागर के दौरे पर वह 1000 करोड़ की एनएच की सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही 2500 करोड़ की लागत से कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। आपको बता दें कि पीएम का सागर में यह दूसरा दौरा है। यही नहीं बल्कि वह ढाना में भी सभा को संबोधित करेंगे। दरअसल, ढाना में सभा स्थल पर 5 लाख 40 हजार वर्गफीट का पंडाल लगाया गया है। जिस मंच पर प्रधानमंत्री बैठेंगे, वह 3200 वर्गफीट का है। एक छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए भी बनाया गया है।



भक्तों के आवास की होगी व्यवस्था 



संत रविदास मंदिर के पास जल कुंड बनाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। भक्तों के लिए 12 हजार वर्गफीट में रहने की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर और स्मारक की दीवारों पर संत रविदास के दोहे लिखे होंगे। मंदिर में लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है। 

 


मध्यप्रदेश में पीएम मोदी सागर में पीएम मोदी सागर संत रविदास का मंदिर निर्माण पीएम मोदी सागर में करेंगे भूमिपूजन PM Modi in Madhya Pradesh PM Modi in Sagar construction of temple of Saint Ravidas PM Modi will do Bhumi Pujan in Sagar