रीवा में आईटीआई का प्रभारी प्राचार्य मांग रहा था 30 प्रतिशत कमीशन, 50 हजार की रकम लेते गिरफ्तार, क्लर्क की शिकायत पर कार्रवाई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रीवा में आईटीआई का प्रभारी प्राचार्य मांग रहा था 30 प्रतिशत कमीशन, 50 हजार की रकम लेते गिरफ्तार, क्लर्क की शिकायत पर कार्रवाई

REWA. मध्यप्रदेश में कमीशन पर सियासत गर्म है और इसी बीच रीवा में लोकायुक्त ने एक प्राचार्य को कमीशन के रूप में 50 हजार रुपए की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया है। प्राचार्य, क्लर्क से खरीदी के बिल पास करने के एवज में 30 परसेंट कमीशन ले रहा था। मामला शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रीवा का है। गिरफ्तार करण सिंह राजपूत आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य है।



खरीदी बिलों को पास करने के एवज में मांग रहा था रिश्वत



 जानकारी के मुताबिक आईटीआई का प्रभारी प्राचार्य करण सिंह सामग्री खरीदी के बिलों को पास करने के एवज में क्लर्क से कमीशन की बड़ी रकम मांग रहा था। इसकी शिकायत संस्थान के खरीदी शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 के क्लर्क बालेंद्र कुमार शुक्ला ने लोकायुक्त से की। इसके बाद लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने शिकायत का सत्यापन कराया। पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद लोकायुक्त ने प्राचार्य को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। जिसके तहत लोकायुक्त ने प्राचार्य को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।



30 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था प्राचार्य



क्लर्क बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि आईटीआई में ट्रेनिंग मटेरियल की खरीदी वर्षभर होती है। प्रिंसिपल इस खरीदी में कमीशन देने की लगातार मांग कर दवाब बना रहा था। जबकि क्लर्क कमीशन देने के लिए राजी नहीं था। इस खिंचतान के बीच खरीदी का बिल भुगतान लम्बे समय से लंबित था, जिसके लिए 30 प्रतिशत कमीशन मांग की जा रही थी। क्लर्क की शिकायत के अनुसार प्रिंसिपल ने कमीशन के रूप में 98 हजार 500 रुपए मांगे थे। काफी आग्रह करने के बाद मामला 15% कमीशन के 50 हजार रुपए में तय हुआ। इधर, क्लर्क ने लोकायुक्त से संपर्क किया।



50 हजार की रकम के साथ प्राचार्य गिरफ्तार



लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल करण सिंह को 50 हजार रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार कर किया है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम शामिल थी। 


ITI Principal Karan Singh Rajput action of Lokayukta police Principal of ITI arrested taking bribe in Rewa रीवा समाचार Rewa News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News आईटीआई प्राचार्य करन सिंह राजपूत लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई रीवा में आईटीआई का प्राचार्य घूस लेते गिरफ्तार
Advertisment