संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की सेंट्रल जेल उम्रकैद की सजा पाए कैदी ने बाहर आते ही बवाल खड़ा कर दिया। यह कैदी जेल की गेट के बाहर से ही जहां अधिकारियों तक की गाड़ियां नहीं जाती हैं, कार के काफिले के साथ रवाना हुआ। इस दौरान वह कार पर खड़ा हुआ और हाथ में तिरंगा लेकर निकला। कैदी शैलू जायसवाल को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजा माफी की राहत मिली थी और बाहर आते ही उसकी टोली ने उसका स्वागत कार के काफिले के साथ और फूल-मालाओं से किया।
साउथ के म्यूजिक के साथ निकाला कारों का काफिला
शैलू का यह काफिला 15 अगस्त के दिन जेल से रिहा होने के बाद निकला, उसके साथ 22 कैदियों की सजा माफ हुई थी। कार के काफिले में वह महंगी कार के सनरूफ को खोलकर तिरंगा लहराते हुए दिख रहा है। रास्ते में दर्जनभर कारों के काफिले के साथ वह निकला और पूरा वीडियो बनाया गया। इस दौरान वह हाथ हिलाता, लोगों से मिलता हुआ नजर आया। पूरे वीडियो के दौरान बैकग्राउंड में साउथ मूवी का म्यूजिक बजता रहा।
उसके पास लंबी टीम, बीजेपी नेता के घर हमले का आरोपी भी टीम में
जायसवाल के पास लंबी टीम बताई जा रही है, जो उसके साथ थी। उसके साथियों में बीजेपी के पूर्व विधायक गोपी नेमा के घर पर हमला करने के मामले में आरोपी अश्विन सिरोलिया भी दिखाई दे रहा है। जेल के गेट से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में उसके साथी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। शहर के रास्तों पर ढोल ढमाके के साथ उसकी कार के पीछे वाहनों का बड़ा काफिला है।
जेल विभाग के डीजी बोले- वीडियो नहीं देखा, मैं जानकारी लेता हूं
इस मामले में डीजी जेल प्रशासन राजेश चावला ने बताया कि इस तरह का वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है। जेल के इस परिसर में कार ले जाने की अनुमति भी नहीं है। मुझे इस वीडियो की जानकारी नहीं है। मैं इंदौर के अफसरों से बात करके जानकारी लेता हूं। जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।