प्रियंका ने बजाई चुनावी दुंदुभी, गृहमंत्री नरोत्तम बोले- UP चुनाव में गंगा नहाईं थीं, 2 सीटे मिलीं, अब याद आईं हैं नर्मदा मैया

author-image
New Update
प्रियंका ने बजाई चुनावी दुंदुभी, गृहमंत्री नरोत्तम बोले- UP चुनाव में गंगा नहाईं थीं, 2 सीटे मिलीं, अब याद आईं हैं नर्मदा मैया

Bhopal. मध्यप्रदेश के चुनावी अभियान की दुंदुभी बजाने जबलपुर पहुंची प्रियंका गांधी ने जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने 220 महीनों के बीजेपी के शासनकाल में हुए 225 घोटालों का जिक्र अपने उद्बोधन में किया। वहीं अपने दौरे की शुरूआत उन्होंने मां नर्मदा के तट पर नर्मदा पूजन कर की। इस पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका संस्कारधानी के बजाए किसी और शहर को इस काम के लिए चुन लेतीं। मिश्रा बोले कि प्रियंका ऐसे लोगों के साथ मंच साझा कर रही हैं जो महिलाओं को कभी आइटम बोलते हैं तो कभी टंच माल की संज्ञा देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका को चुनाव के समय ही नर्मदा मैया क्यों आईं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उत्तरप्रदेश के चुनाव के वक्त प्रियंका ने गंगा मैया में डुबकी लगाई थी। जिसके बाद यूपी में उनकी पार्टी दो सीटों पर सिमट गई, अब वे नर्मदा का पूजन करने पहुंची हैं, जो भी अंजाम होगा, समय आने पर सबके सामने आ जाएगा। 







  • यह भी पढ़ें 



  • कटनी में BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा बोले- दिग्गी और कमलनाथ दोनों मदारी, डमरू बजाते, तोते को जाल में फंसाकर रटाते हैं






  • कमलनाथ को भी दिखाया आइना







    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लाड़ली बहना योजना को लेकर लगाए गए पीसीसी चीफ कमलनाथ के आरोपों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में किसानों, नौजवानों और महिलाओं का धोखा ही दिया। जो लोग वल्लभ भवन में बैठकर केवल सौदेबाजी ही करते हों उन्हें प्रदेश सरकार की यह योजना सौदेबाजी ही लगेगी। मिश्रा बोले कि कमलनाथ असल में व्यापारी हैं, प्रेम, सेवा, समर्थन के बारे में उनकी कोई समझ नहीं है। सौदागर, सौदेबाजी, धोखेबाजी यही सब उनके समझ में आता है। 





    नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष के आरएसएस पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अभी संघ को समझने में समय लगेगा। जीतू पटवारी की जीत पर की गई पंडोखर महाराज की भविष्यवाणी पर मिश्रा बोले कि सभी सांधु-संत का सम्मान है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा बोले कि इस तरह की अभद्र टिप्पणियां करना अच्छा नहीं है और करनी भी नहीं चाहिए, फिर बाद में नाराजगी व्यक्त करते हैं। 





    सारे फिरकापरस्तों पर होगी कार्रवाई







    दमोह के गंगा जमना स्कूल के मामले में गृहमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में ऐसी किसी भी फिरकापरस्त और माफिया ताकतों को नहीं छोड़ा जाएगा। मामले की जांच चल रही है, प्याज के छिलकों की तरह मामले की परतें उधड़ रही हैं। इस पूरे षडयंत्र में जो लोग फरार हैं उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। 







     



    कमलनाथ Kamal Nath priyanka gandhi प्रियंका गांधी BJP बीजेपी Home Minister Narottam Mishra गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Aziz Qureshi अज़ीज़ कुरैशी