Jabalpur. जबलपुर में 16 जून को हुए गोलीकांड के आरोपी कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस ने आरोपी प्रियांश को गिरफ्तार करने के बाद मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में घटना के संबंध में प्राप्त की हुई जानकारी साझा की है। बता दें कि 16 जून को प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस में उसकी दोस्त वेदिका ठाकुर गोली लगने से घायल हो गई थी, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया में वायरल हुए बयान में वेदिका ने बताया था कि प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है।
वीडियो में वेदिका ने दिया था बयान
जबलपुर में कथित बीजेपी नेता के ऑफिस में गोली लगने से घायल वेदिका के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वेदिका साफ.साफ यह कहती नजर आ रही है कि उसे प्रियांश ने ही गोली मारी थी, हालांकि उसने ऐसा क्यों कियाए इस पर अस्पताल में भर्ती वेदिका यही कह रही है कि पता नहीं। बता दें कि 16 जून की दोपहर 2 बजे के करीब आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा ने वेदिका को गोली मार दी थीए जिसके बाद वह उसे गढ़ा क्षेत्र में एक डॉक्टर के पास लेकर गया था। वेदिका की हालत बिगड़ती जा रही थीए आखिरकार शाम 7 बजे वह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा और भर्ती कराने के बाद मौके से फरार हो गया।
रिवाल्वर और सीसीटीवी फुटेज भी ले गया था
आरोपी प्रियांश कितना शातिर है, इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि उसने अपने ऑफिस के सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब कर दिया था और घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर लेकर वह फरार हो गया। पुलिस उसे ढूंढते हुए नरसिंहपुर भी गई लेकिन वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इस गोलीकांड के बाद पुलिस पर गिरफ्तारी का भी दबाव बन रहा था। उधर बीजेपी नगर अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा था कि प्रियांशु का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, वह किसी भी पद पर नहीं है न ही उसने पार्टी की सदस्यता ली थी। दूसरी तरफ आरोपी प्रियांशु के बीजेपी नेता प्रहलाद पटेल, विधायक जालम सिंह पटेल और जबलपुर के स्थानीय नेताओं के साथ फोटो सामने आए थे।
प्रियांश ने ही बुलाया था दफ्तर
बताया जा रहा है कि तथाकथित नेता प्रियांशु ने वेदिका को अपने दफ्तर मिलने बुलाया था। जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा.सुनी हुई। इस बीच गुस्से में प्रियांशु ने पिस्टल चमकाते वक्त गोली चल गई। गोली प्रियांशु ने ही चलाई इस बात की पुष्टि घायल युवती ने अपने बयान में की है। गोली चलने के बाद उसका फरार होना भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि गोली प्रियांशु के हाथ से ही चली। हालांकि पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि गोली दीवार पर लगने के बाद वेदिका को लगी थीए जबकि वेदिका का ताजा बयान पुलिस की कहानी पर भी सवाल खड़े कर रहा है।