BARNER. बाड़मेर में गिड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल तस्कर को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच घायल तस्कर को जोधपुर रेफर कर दिया है। इस कार्रवाई में जोधपुर ग्रामीण पुलिस, डीएसटी और बाड़मेर पुलिस शामिल रही। पुलिस के मुताबिक इनमें एक तस्कर जोधपुर जेल से 3 साल पहले फरार हो गया था, जबकि दूसरा मुंबई पुलिस अभिरक्षा से फरार था।
पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार शुक्रवार (7 जुलाई) की दोपहर गिड़ा थाना क्षेत्र के चीबी गांव में मादक पदार्थों के इनामी तस्कर छुपने की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायर किए। पुलिस स्पेशल टीम व तस्करों के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हुई। इस पर तस्कर कौशलाराम पुत्र खेराजराम जाट उम्र 26 साल निवासी भोजासर के बाएं हाथ की कलाई पर गोली लगी। इससे घायल हो गया। वहीं दूसरे तस्कर ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम जाट उम्र 26 साल निवासी भोजासर के बाएं कंधे में गोली लगी। आनन- फानन में दोनों घायलों को पुलिस ने नाहटा अस्पताल लाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल एक तस्कर को पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने नाहटा अस्पताल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया।
मादक पदार्थां की तस्करी में लिप्त थे दोनों तस्कर
पुलिस के अधिकारियों ने मारे गए तस्कर ओमप्रकाश के शव का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक टीम से करवाने की बात कहते हुए शव जोधपुर भेजा है। एनकाउंटर की जानकारी लगते ही बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा, बालोतरा पुलिस थानाधिकारी उगमराज सोनी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों तस्करों पर अलग-अलग इनाम घोषित था। दोनों लंबे समय से मादक पदार्थां की तस्करी के मामले में लिप्त थे।
- ये भी पढ़े...
मुठभेड़ को लेकर राजस्थान पुलिस का ट्वीट
राजस्थान पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि बाड़मेर और जोधपुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई है। ट्वीट में लिखा है कि 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओम प्रकाश पुत्र किशनाराम जाट और 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश कोशलाराम पुत्र खेराजराम जाट का पुलिस एनकाउंटर। पुलिस के अनुसार दोनों डोडा तस्कर थे और जोधपुर और बाड़मेर के वांटेड थे।