JAIPUR. राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान को खत्म करने का आलाकमान का फार्मूला तो भले ही सामने ना आया हो, लेकिन सचिन पायलट समर्थक नेताओं और विधायकों के सुर अब थोड़े नरम होने लगे हैं। सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ लंबे समय से आग उगलने वाले सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी सोमवार (26 जून) को यह कहते नजर आए कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
सीएम गहलोत और पायलट के बीच सुलह के संकेत!
चाकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी सचिन पायलट समर्थक उन विधायकों में गिने जाते हैं जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके फैसलों के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखर होकर बोलते रहे हैं। ऐसे में अब उनके द्वारा मिलकर चुनाव लड़े जाने की बात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इस बात का संकेत माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सुलह का फॉर्मूला तय हो गया है और जल्दी ही सामने आ सकता है।
क्या फॉर्म्यूला तैयार हुआ यह पायलट ही बताएंगे
सोमवार (26 जून) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूदू जिले को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में मुलाकात के बाद सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं। उन पर खरा उतरेंगे और जो राजस्थान की जनता के लिए बेहतर होगा, वह हम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के बीच क्या फॉर्म्यूला तैयार किया है यह तो सचिन पायलट ही बताएंगे, लेकिन सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी।
पायलट ने भी मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी
सोलंकी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि सब चीजें भूलकर क्षेत्र की जनता के लिए काम करने में जुट जाएं। बाकी बातें बाद होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब सचिन पायलट से उनकी मुलाकात हुई थी तब पायलट ने भी उन्हें यही कहा था कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस के लिए यह हफ्ता अहम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है यहां के दो बड़े नेताओं के बीच अरसे से चले आ रहे विवाद को हल करने के लिए पार्टी आला कमान इस सप्ताह कोई बड़ा निर्णय कर सकता है।