अगर बनना चाहते हैं राजस्थान में कांग्रेस के विधायक तो भरना होगा ये फॉर्म, जानें क्या-क्या जानकारी देनी होगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अगर बनना चाहते हैं राजस्थान में कांग्रेस के विधायक तो भरना होगा ये फॉर्म, जानें क्या-क्या जानकारी देनी होगी

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट वितरण की प्रक्रिया आज (21 अगस्त) से शुरू हो गई है। टिकट चाहने वालों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में आवेदन करना होगा। पार्टी ने 4 पेज का आवेदन पत्र बनाया है। इसमें आवेदन करने वाले को अपनी जाति और उपजाति और अपराधिक मामलों सहित कई तरह की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही ये संकल्प भी लेना होगा कि पार्टी चाहे टिकट किसी को भी दे, आवेदन करने वाले को उसे सहयोग देना होगा।



यह खबर भी पढ़ें...



महेंद्रजीत मालवीय को CWC का मेंबर बनाकर कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, जानिए क्या है उदयपुर की सीटों का गणित ?



आवेदन फॉर्म में भरनी होगी ये जानकारी



राजस्थान में आगामी 3 दिन राजस्थान कांग्रेस की सभी 400 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन देंने होंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी के पास भेजेगी। ये आवेदन 4 पेज के फॉर्म में करना होगा। इसमें अलग-अलग 8 जानकारियां मांगी गई है। इसमें प्रत्याशी को जाति-उपजाति समेत उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड भी लिखित रूप में देने पड़ेंगे।



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



क्या-क्या बताना जरूरी



इसके साथ ही आवेदक को ये बताना होगा कि उसने कोई विधानसभा-लोकसभा, पंचायत, नगरीय निकाय या अन्य चुनाव लड़ा है तो उसे जीत मिली या हार। वहीं इस पर फॉर्म में हर प्रत्याशी को आवश्यक तौर पर ये बताना होगा कि उस पर कोई अपराधिक मामले या मुकदमे तो नहीं हैं। अगर हैं तो वो मुकदमा किस धारा में दर्ज हुआ और क्या उसे इन मामलों में सजा हुई है। इसके साथ ही 4 पेज के फॉर्म में ये भी पूछा गया है कि टिकट मांगने वाले नेता कांग्रेस पार्टी में कब से हैं और संगठन में किसी पद पर हैं या रह चुके हैं। इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण कॉलम युवाओं से जुड़ा भी रखा गया है, जिसमें ये पूछा गया है कि क्या वे युवा या छात्र राजनीति में किसी पद पर रहे हैं और संगठन में कब से सक्रिय हैं। 



यह खबर भी पढ़ें...



पायलट के पोस्टर में नजर आए सीएम गहलोत, CWC में भी हुए शामिल, क्या है कांग्रेस की राजनीतिक सियासत ?



आवेदन करने वालों के बारे में लेंगे फीडबैक 



कांग्रेस से टिकट मांगने वालों के आवेदन 25 तारीख तक जिला कांग्रेस कमेटी में पहुंच जाएंगे। वहां प्रदेश चुनाव समिति के 2-2 सदस्य बैठकर आवेदन करने वालों के बारे में फीडबैक लेंगे और जो आवेदन आएंगे, उनके 3 से 5 प्रत्याशियों के पैनल बनाकर प्रदेश चुनाव समिति को सौंपेंगे। प्रदेश चुनाव समिति इनमें से और छंटनी कर टिकट चाहने वालों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी और उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।



यह खबर भी पढ़ें...



जयपुर में महिला डॉक्टर आईपीएस अधिकारी को कर रही हनीट्रैप में फंसाने का प्रयास, रेप केस में फंसाने की दे रही धमकी


Rajasthan News राजस्थान न्यूज election in rajasthan Rajasthan Congress ticket distribution Congress ticket distribution process started राजस्थान में चुनाव राजस्थान  कांग्रेस की टिकट वितरण कांग्रेस की टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरु