छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के बयान पर बीजेपी महिला मोर्चा के तेवर सख्त,  मंत्री अकबर के निवास का घेराव करते हुए फोड़ा मटका

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के बयान पर बीजेपी महिला मोर्चा के तेवर सख्त,  मंत्री अकबर के निवास का घेराव करते हुए फोड़ा मटका




 



Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला मोर्चा ने गुरुवार को शराबबंदी को लेकर दिए गए एक बयान के को लेकर सख्त तेवर दिखाए हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री मो अकबर के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुई निवास का घेराव किया है। बीजेपी महिला मोर्चा ने मोहम्मद अकबर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़े हैं। बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने मंत्री अकबर के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। दरअसल मंत्री अकबर ने कहा था कि हमने शराबबंदी के लिए गंगाजल की कसम नहीं खाई है, हमने कर्जा माफी के लिए गंगाजल की कसम खाई थी। मंत्री अकबर के बयान को बीजेपी महिला अध्यक्ष ने प्रदेशभर की महिलाओं का अपमान बताया है।





क्या कहा बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने?




बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्ण शराबबंदी का वादा गंगाजल की सौगंध लेकर कांग्रेस के तमाम नेता हर चुनावी मंच पर कर रहे थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस वादाखिलाफी पर उतर आई। पूरे प्रदेश की जनता जानती है गंगाजल को साक्षी मानकर पूरे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध और पूर्ण शराबबंदी का वादा चुनावी मंचों से चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने किया था। माताओं बहनों को शराबबंदी का झाँसा देकर उनका वोट बटोरा गया और अंत में उन्हें ठग दिया गया। श्रीमती राजपूत ने कहा कि शराब घोटाले में आकंठ डूबी हुई यह सरकार भयभीत है कि कहीं शराबबंदी कर दी गई तो शराब ठेकेदार इनके भ्रष्टाचार को सार्वजनिक कर देंगे। 2000 करोड़ के शराब घोटाले पर इनके सचिव और करीबी पहले से ही जेल में हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री अब शर्मनाक तरीके से कहते हैं कि प्रदेश में शराबबंदी की हमने कोई कसम नहीं खाई थी।




 


BJP Mahila Morcha रायपुर न्यूज Raipur News शराबबंदी छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर में मंत्री अकबर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन Sharabbandi Chhattisgarh Protest against Minister Akbar in Raipur Chhattisgarh News बीजेपी महिला मोर्चा