अक्षय बारिया, DHAR. विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। ऐसे में कहीं दलबदल करने वाले नेताओं का स्वागत हो रहा है तो कार्यकर्ता ऐसे नेताओं से खफा हैं। जाहिर है वे पार्टी बदलकर पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं का ही हक मारेंगे। ताजा मामला धार के बदनावर का है, अभी यहां बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में जाने के महज कयास ही लग रहे हैं कि उनका विरोध शुरु हो गया है। उनकी खिलाफत करने वाला एक पोस्टर बदनावर चौराहे पर लगाया गया है, जो कि चर्चा का केंद्र भी बना हुआ है।
यह लिखा है पोस्टर में
पोस्टर की इबारत बयां कर रही है कि इसे किसी खांटी कांग्रेसी कार्यकर्ता या कार्यकर्ताओं के समूह ने ही लगाया है। पोस्टर में पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में आकर बदनावर से चुनाव लड़ने को लेकर तीखी टिप्पणी लिखी गई है। पोस्टर में लिखा है कि कांग्रेस तुझसे बैर नहीं पर भाजपाई आयातित नेता की खैर नहीं , साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि क्या कांग्रेस को विजय दिलवा पाएंगे शेखावत जी , भाजपा नेता को 2018 में बदनावर विधानसभा की जनता ने 42000 वोटो से हराकर वापस इंदौर भेज दिया था , जो अपने बेटे को पार्षद का चुनाव तक नहीं जितवा सके, वह नेताजी अब टिकट की लालच में कांग्रेस में आ रहे हैं , सुर लय ताल छीन अब भी अगर नहीं बोले तो खुद को क्या मुंह दिखा पाएंगे।
दरअसल भंवर सिंह शेखावत 2013 में बदनावर से भाजपा की ओर से चुनाव लड़े और तत्कालीन कांग्रेसी उम्मीदवार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को करीब 9 हजार 812 मतो से हरा दिया था इसके बाद 2018 के चुनाव में तब के कांग्रेसी उम्मीदवार दत्तीगांव ने बीजेपी के भंवर सिंह शेखावत को करीब 41 हजार 500 मतों से हरा दिया था , अब राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भाजपा से मंत्री हैं और बदनावर से लोकप्रिय विधायक भी हैं , ऐसे में पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर भवरसिंह शेखावत के कई बयान भी सामने आ चुके हैं , वहीं कांग्रेस से बदनावर से ही उनके चुनाव लड़ने की अटकलें के बीच उक्त पोस्टर वार सुर्खियों में है।
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई
इस पूरे पोस्टर वार को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि सबसे पहले तो भंवर सिंह शेखावत भाजपा के वरिष्ठ नेता है कुशाभाउ ठाकरे के जमाने के नेता हैं, उनके मार्गदर्शन में हमने कार्य किया है और वे किसी अन्य दल में जाने का सोच भी नहीं सकते , यह पोस्ट किसी असामाजिक तत्व या राजनीतिक फायदा उठाने वाले व्यक्ति की साजिश है, भारतीय जनता पार्टी का पाचन तंत्र दृढ़ व सुदृढ़ है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत में रहने वाले सभी लोग हमारा परिवार है, कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी लोगों को सम्मान मिला है, वहीं एक भी नेता ऐसा बता दें जो बीजेपी से कांग्रेस में गया और उसे सम्मान मिला हो, कांग्रेस की आपस की इतनी लड़ाई है कि दूसरों को क्या पचाएंगे , ऐसे में भंवर सिंह जी कांग्रेस में जाने का सोचेंगे भी नहीं, यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसका यह पोस्टर वार है।