/sootr/media/post_banners/c230816b1964d005ed13a3fc3918873c0fc34fad005e21e211ab89ea4cff9363.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 21 हजार पदों पर 19 हजार 86 अभ्यर्थी चुने गए। टीएसपी में 1 हजार 808 पदों पर 1 हजार 401 और नॉन टीएसपी के 19 हजार 192 पदों पर 17 हजार 685 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ।
क्या हैं लेवल-1 का कट-ऑफ ?
लेवल-1 के कट ऑफ में सामान्य में 195.3846, ओबीसी में 187.9231, ईडब्ल्यूएस में 181.2479, एमबीसी में 185.6197, एससी में 173.2436 और एसटी में 156.0385 है। वहीं नॉन टीएसपी में सामान्य शिक्षा में 17 हजार 563 पदों पर 16 हजार 199 का सिलेक्शन हुआ है और टीएसपी में 1 हजार 570 पदों पर 1 हजार 341 का सिलेक्शन हुआ है।
रिजल्ट को लेकर हुआ था विरोध प्रदर्शन
कर्मचारी चयन बोर्ड ने फरवरी माह में परीक्षा आयोजित करवाई थी। उसके बाद से अभ्यर्थी इंतजार करके परेशान हो गए थे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी किए गए। पिछले महीने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने शिक्षक भर्ती का लेवल 1 और 2 के परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अध्यक्ष आलोक राज से मिलवाया था। इस पर उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दोनों का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। लेवल-1 का रिजल्ट आज और लेवल-2 का रिजल्ट सितंबर में जारी कर दिया जाएगा।