Bhopal. मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग जो कि हर बार अपने एग्जाम में गलत प्रश्न पूछने के चलते बदनाम रहता था, अब सही सवाल को पेपर से हटाए जाने के बाद निशाने पर है। दरअसल आयोग ने पीएससी 2022 की परीक्षा में पूछे गए दो सवालों को अब जाकर डिलीट कर दिया है। इनमें से एक सवाल यह था कि भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था। प्रश्न के विकल्पों में सही उत्तर 9 अगस्त 1942 भी मौजूद था। पीएससी द्वारा जारी ताजा आंसर की में से इस सवाल को डिलीट कर दिया गया है। जिसके बाद परीक्षा के अभ्यर्थी यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह सवाल महज इस लिए हटा दिया गया था क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में इसकी शुरूआत 8 अगस्त को होना बता दिया था।
- यह भी पढ़ें
भोपाल के कोचिंग संस्थान संचालक ने सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे सीएम शिवराज और कमलनाथ के ट्वीट के फोटो पर सवाल उठाया है। लक्ष्मी शरण मिश्रा नाम के मोटिवेटर ने अपनी पोस्ट में कहा है कि पूरे मध्यप्रदेश को नहीं पता कि भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि मुख्यमंत्री कहीं गलत साबित न हो जाएं, इसलिए आपने इस प्रश्न को डिलीट कर दिया। जबकि होना यह चाहिए था कि जिस अधिकारी ने ये गलत ट्वीट किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती।
आंदोलन का इतिहास
इतिहासकार बताते हैं कि भारत छोड़ों आंदोलन की शुरूआत रात 12 बजे हुई थी, इस कारण इसकी शुरूआत की दिनांक 9 अगस्त मानी जाती है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 अगस्त को किए गए अपने ट्वीट में 8 अगस्त को इसकी शुरूआत बताते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दे दी थी। अब ऐन चुनाव के समय इस मुद्दे पर सीएम की फजीहत न हो इसलिए अब जाकर पीएससी ने वह सवाल ही हटा दिया, जिस पर विवाद पैदा हो। लेकिन इस चक्कर में उन युवाओं के भविष्य का क्या होगा, जिनका रिजल्ट इन दो सवालों पर मिलने वाले अंकों से उनका प्री एग्जाम क्लियर करा सकता था।