PSC 2019 रिजल्ट में टॉप 10 में सात लड़कियां, सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप, इंदौर की सिम्मी इसमें भी डिप्टी कलेक्टर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
PSC 2019 रिजल्ट में टॉप 10 में सात लड़कियां, सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप, इंदौर की सिम्मी इसमें भी डिप्टी कलेक्टर

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने हाईकोर्ट से मिले स्टे आर्डर के बाद आखिरकार छुट्टियों में लगातार काम करते हुए मंगलवार देर रात पौने बारह बजे राज्य सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 571 पदों में 87 फीसदी पदों यानि 484 पदों के लिए यह रिजल्ट निकाला गया, हालांकि इसमें दिव्यांग कोटे 12 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से कुल 472 पदों के लिए अंतिम रिजल्ट निकला है। इस रिजल्ट के बाद अब साल 2020 में चयनित हुए उम्मीदवारों को भी नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग बाद में सीनियरिटी को लेकर विवाद नहीं आए इसके चलते 2020 वालों को चयन के बाद भी नियुक्ति रोके हुए था। अब 2019 और 2020 दोनों के अंतिम चयनित उम्मीदवारों को जल्द नियुक्ति मिलेगी।

टॉपर में लड़कियों ने मारी बाजी- इंदौर की सिम्मी फिर चयनित

पीएससी द्वार जारी मेरिट सूची में मप्र में पहले नंबर पर डिप्टी कलेक्टर पर प्रिया पाठक है, वह 2020 की परीक्षा में डीएसपी पर चयनित हो चुकी है। दूसरे नंबर पर शिवांगी बघेल, फिर पूजा सोनी, राहुल पटेल, निधि मिश्रा, हरनीतकौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिक पाटीदार, आशुतोष सिंह ठाकुर है। वहीं डीएसपी की सूची में भी पहले नंबर पर रूचि जैन, ललित बैरागी और फिर हर्ष राठौर है। इंदौर की सिम्मी यादव साल 2020 में डिप्टी कलेक्टर चुनी जा चुकी है और टॉप टेन में शामिल थी। वहीं उनका चयन 2019 की परीक्षा में भी हुआ है और वह 14वें नंबर पर आकर डिप्टी कलेक्टर के लिए फिर चुनी गई है। इसी तरह कई अन्य उम्मीदवार है, जो 2020 के साथ 2019 के लिए भी चयनित हुए हैं। अब यह उम्मीदवार सीनियरीट और पद देखते हुए चयन करेंगे कि उन्हें किसी सूची में चयन लेना है। ऐसे में जो वेटिंग लिस्ट में हैं, वह आगे बढ़ेंगे और पद मिलेंगे।

13 फीसदी पद अभी होल्ड पर रहेंगे

पीएससी ने ओबीसी विवाद के चलते 13 फीसदी पद होल्ड पर रखे हुए हैं। इनका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है और नाम लिफाफे में बंद है। जब तक हाईकोर्ट से यह क्लियर नहीं हो जाता है कि ओबीसी आरक्षण 14 रहेगा या 27 फीसदी, तब तक आयोग यह जारी नहीं करेगा। इन 13 फीसदों पदों पर अनारक्षित कैटेगरी और ओबीसी दोनों ही कैटेगरी के उम्मीदवार चयनित किए गए हैं, आरक्षण को लेकर जो भी कोर्ट से आदेश आएगा, जैसे यदि ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी कर दिया जाता है तो फिर आयोग ओबीसी कैटेगरी के चयनित 13 फीसदी उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी करेगा और ऐसा नहीं होता है तो फिर अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी कर देगा।

चेयरमैन, सचिव के साथ लगी पूरी टीम

जबलपुर हाईकोर्ट से आयोग को 19 दिसंबर को स्टे मिलने के बाद इस मामले में आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के साथ अन्य सदस्यों और सचिव प्रबल सिपाहा के साथ अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एक बार फिर लीगल मामलों पर चर्चा करने की बात हुई और इसके बाद एजी और अन्य विधिक जानकारों से चर्चा की गई। इसके बाद तय हुआ कि अब उम्मीदवारों को जल्द रिजल्ट दिया जाना चाहिए क्योंकि इस पर अब कोई स्टे नहीं है। इसके बाद सचिव सिपाहा के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी छुटिटयों के दिन भी रिजल्ट बनाने में जुट गए। पीएससी ओएसड़ी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग में सभी ने मिलकर मेहनत कर रिजल्ट को लेकर काम किया, इसके बाद जब तैयार हुआ तो फिर तय किया गया अभी जारी किया जाए और रात को ही जारी कर दिया। 13 फीसदी का रिजल्ट कोर्ट के आदेश के बाद ही ओपन होगा। अन्य जो भी कानूनी केस चल रहे हैं, आयोग इसमें अपना पक्ष रखेगा, आयोग ने सभी काम कोर्ट के आदेशानुसार क्रम में ही किए हैं।

सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप

पहली रैंक हासिल करने वाली सतना की प्रिया पाठक के पिता कृष्ण शरण पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खमरेही में शिक्षक हैं। उन्होंने 5वीं क्लास तक की पढ़ाई गांव के ही सरस्वती विद्यालय से जबकि राहिकवारा नागौद नवोदय विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है।

Screenshot 2023-12-27 123903.png 

'4 साल से इंतजार था, आज मेहनत सफल हो गई'

WhatsApp Image 2023-12-29 at 5.58.45 PM.jpeg

देवास में खातेगांव के रहवासी कैंडिडेट राहुल विश्वकर्मा कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर बन गए हैं। राहुल ने कहा कि ये उनका पहला अटेम्प्ट था। 4 साल से उन्हें रिजल्ट का इंतजार था। आज मेहनत सफल हो गई। राहुल ने इंदौर में रहकर ही तैयारी की थी। वे दिन में 17 से 18 घंटे पढ़ाई करते थे। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। रिजल्ट आने के बाद उनके परिजन बेहद खुश हैं।

MP News एमपी न्यूज पीएससी MPPSC MPPSC Exam 2019 result seven girls in MPPSC Exam 2019 top ten पीएससी 2019 रिजल्ट जारी पीएससी टॉप टेन में सात लड़कियां