/sootr/media/post_banners/323fd882ea859c1fc94f6a2c98f32dc4db348cd8872c3c130891e1a9f0f8d733.jpeg)
Bhopal. सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा और छतरपुर के बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री को बजरंग दल के मंच पर लाने की तैयारियां चल रही हैं। प्रदीप मिश्रा एक बार अपनी कथा में यह कह चुके हैं कि हर परिवार के एक बेटे को आरएसएस या बजरंग दल में होना चाहिए। वहीं पं धीरेंद्र शास्त्री यह कह चुके हैं कि हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए। जिनमें से 2 को हिंदू धर्म और श्रीराम की सेवा में अर्पित करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए....
बजरंग दल कर रहा साथ लाने की तैयारी
इन विख्यात कथावाचकों के इन विचारों को देखते हुए बजरंग दल 17 सितंबर को भोपाल में प्रस्तावित बजरंग दल की हिंदू शौर्य जागरण सभा के मंच पर इन्हें आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है। संगठन का प्रयास है कि करोड़ों की फैन फॉलोइंग वाले ये कथावाचक संगठन के मंच से बजरंगियों को संबोधित करें।
हर घर से बजरंगी निकालने का है मिशन
दरअसल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की योजना हर हिंदू घर से एक बजरंगी निकालने की है। इस रणनीति को साकार करने संगठन ने धर्मरक्षा यात्राएं निकालने की तैयारी शुरु कर दी है। 9 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच ये यात्राएं निकाली जानी हैं। मध्यभारत प्रांत में शामिल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। जिसे देखते हुए यहां दो यात्राएं प्रस्तावित हैं। पहली यात्रा 9 सितंबर से शुरु होनी है।
ये खबर भी पढ़िए....
सदस्यता भले न लें, पर विचारधारा तो बजरंग दल की हो
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है कि यह जरूरी नहीं है कि हर हिंदू परिवार से एक सदस्य बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण करे, लेकिन यह जरूरी है कि हर हिंदू परिवार के एक सदस्य की विचारधारा बजरंग दल वाली हो। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर देखने में आया है कि हिंदू समाज पर हमले होते हैं। मुट्ठी भर लोग आकर 50 लोगों को कब्जे में कर लेते हैं। वे डरे-सहमे लोग सोचते हैं कि बजरंग दल आ जाएगा तो हमें संभालेगा। हम इस मनोस्थिति से समाज को निकालना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि लोगों केा बजरंग दल की जरूरत ही न पड़े। हर घर में ही बजरंगी हो।