Chhindwara. छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं। वे यहां तीन दिवसीय रामकथा का श्रवण कराएंगे और अपना दिव्य दरबार भी लगाएंगे। खास बात यह है कि इस कथा के आयोजक पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ हैं। 7 अगस्त तक यहां आयोजित इस रामकथा में करीब 10 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
प्लेन के जरिए इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर हुआ आगमन
इस रामकथा के लिए पं धीरेंद्र शास्त्री प्लेन से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे, जहां नकुल नाथ और उनके समर्थकों ने शास्त्री की आगवानी की। यहां से पं धीरेंद्र शास्त्री को मुख्य यजमान कमलनाथ के शिकारपुर स्थित आवास ले जाया गया। जहां कमलनाथ ने पं धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी।
- यह भी पढ़ें
कथा के भव्य इंतजाम
बता दें कि इस रामकथा के लिए भव्य इंतजाम किये गए हैं। पूरा छिंदवाड़ा शहर बैनर और पोस्टरों से ढंक दिया गया है। करीब ढाई लाख वर्ग फिट क्षेत्र में वाटरप्रूफ पंडाल बनवाया गया है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के खाने-पीने का इंतजाम रखा गया है। भव्य स्टेज और देवी देवताओं की कलाकृतियां बनवाई गई हैं।
नकुल नाथ ने की थी यह अपील
दिव्य कथा सिमरिया हनुमान मंदिर चलो | Bageshwar Dham Sarkar pic.twitter.com/NYzNKZw1lT
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 4, 2023
छिंदवाड़ा के इस कथावाचन को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के हैंडल से भी एक वीडियो ट्वीट किया गया है जो श्रीहनुमंत कथा से पहले कलश यात्रा से जुड़ी हुई है। इस कलश यात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिर पर कलश लिए नजर आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कमलनाथ के गृह शहर छिंदवाड़ा आगमन से पहले ही नकुल नाथ ने लोगों से कथा वाचन में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ''पांच, छह और सात अगस्त धीरेंद्र शास्त्री का सिमरिया मंदिर में भव्य कथा होने जा रहा है। मैं इस भव्य कथा में छिंदवाड़ा वासियों को आमंत्रित करता हूं। उम्मीद करता है कि आप सभी इसका आनंद ले पाएंगे।''
क्या मंच से फिर करेंगे हिंदू राष्ट्र की मांग
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या छिंदवाड़ा में भी पं धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की अपनी मांग फिर दोहराएंगे। वे अक्सर अपनी हर कथा में यह मांग को उठाते हैं। इसके अलावा विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हटते। हालांकि लंबे समय से शास्त्री ने कोई ज्यादा विवादित बयान नहीं दिया है, पर हिंदू राष्ट्र को लेकर वे हर बार कुछ न कुछ बोलते हैं। वहीं उनकी इस मांग पर पीसीसी चीफ कमलनाथ की प्रतिक्रिया होगी यह भी गौर करने लायक बात होगी।