Bhopal. भोपाल में चल रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में आज तीसरे दिन पं मिश्रा ने भोपाल वासियों को टूव्हीलर चलाते वक्त हेलमेट और फोर व्हीलर चलाते वक्त सदैव सीटबेल्ट लगाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने से सरकार का कुछ नहीं जाता, फायदा आपका ही होगा। लोग लाखों की कार को इतना संभालकर रखते हैं, मोबाइल पर भी कवर लगाते हैं लेकिन करोड़ों का शरीर जो भगवान ने दिया है, उसकी चिंता नहीं करते। उन्होंने कहा कि सरकार इसलिए दबाव डालती है और चालान काटती है ताकि तुम सुरक्षित, स्वस्थ और सुखी रहो।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने दी सीख
पं प्रदीप मिश्रा बोले के शिव मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाने से सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा को कोई फायदा नहीं होने वाला, बल्कि तुम्हारी दुख की घड़ी में मेरे बाबा महाकाल, कुबेरेश्वर तुम्हारे साथ होंगे। इसलिए मैं एक लोटा जल चढ़ाने कहता हूं। उन्होंने कह कि जबरन लोग भोपाल के लोगों को गलत बताते फिरते हैं। मिश्रा बोले कि कहा जाता है भोपाला बात-बात में अशब्द कहते हैं। मुझे तो यहां 3 दिन होने जा रहे हैं, यहां सभी अच्छे से बोल रहे हैं। किसी ने भी गड़बड़ नहीं बोला। लोग कहते रहेंगे- अपन तो भजन करो।
- यह भी पढ़ें
शराब पीने वालों को भी नसीहत
पं प्रदीप मिश्रा ने इस दौरान शराबियों को भी नसीहत दे डाली, उन्होंने कहा कि महंगी या सस्ती गाड़ी को पेट्रोल-डीजल से ही चलाते हैं। गटर के पानी या केरोसिन से नहीं। लेकिन आपका शरीर जो करोड़ों का है उसे न जाने कौन-कौन से गटर के पानी से चलाए जा रहे हैं। शाम होते ही गटर का पानी उड़ेल लेते हैं। ऐसी गाड़ी कब तक चलेगी? मिश्रा ने कहा कि नदी, तालाब, कुएं और समंदर में डूबकर मरने वाले लोगों की तादाद काफी कम है, लेकिन प्याले में डूबकर मरने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। यदि सरकार आंकड़ा निकलवा ले तो सब पता चल जाएगा। अपने शरीर की कीमत को जानिए।
जल चढ़ाने वालों के साथ मेरा शंभू चलता है
पं प्रदीप मिश्रा बोले कि दान, भजन-कीर्तन, मंत्र जाप, भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देने वाला कभी खाली नहीं जाता। भगवान शिव उसे इसका फल देते हैं। पं मिश्रा बोले कि बच्चों को संस्कार दें। उन्हें मंदिर की सीढियां चढाइए और ले लोटा जल लेकर शिवालय भेजिए। जल चढ़ाने वाले के पीछे मेरा शंभू चलता है।