BHOPAL. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पार्टी नेतृत्व के मौजूदगी में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और रीवा राजघराने के महाराज पुष्पराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी भी भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पराज सिंह का अगंवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। पुष्पराज सिंह ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आदि की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
डिंडोरी नगरपरिषद अध्यक्ष भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को डिंडोरी नगरपरिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
‘हनुमान जी’ चले कांग्रेस की राह
रामायण में भगवान हनुमान जी का किरदार अदा करने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा ने छिंदवाड़ा में मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। उन्होंने सदस्यता पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ की उपस्थिति में ली।
— TheSootr (@TheSootr) July 4, 2023