अब राहुल गांधी का एमपी दौरा रद्द, 8 अगस्त को आना था शहडोल, मानहानि केस में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बारिश भी वजह

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अब राहुल गांधी का एमपी दौरा रद्द, 8 अगस्त को आना था शहडोल, मानहानि केस में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बारिश भी वजह

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के अगस्त के दौरे कैंसिल हो रहे हैं। पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का (13 अगस्त, सागर) दौरा रद हुआ और अब राहुल गांधी का 8 अगस्त का शहडोल दौरा रद्द हो गया है। रविवार, 30 जुलाई को एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) ने इसकी सूचना पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) को भेज दी है। जिसमें राहुल गांधी के शहडोल दौरे के कैंसिल करने की जानकारी दी गई है। हालांकि एआईसीसी के लेटर में दौरे के रद्द होने की वजह का जिक्र नहीं है। फिर भी उनके शहडोल नहीं आने की कई वजह सामने आई हैं।



ये भी पढ़ें...



महाकाल मंदिर में इस साल बिके 27.82 करोड़ के लड्‌डू, सावन में अब तक तीन करोड़ का प्रसाद लिया भक्तों ने, महाकाल लोक बनने का असर



शहडोल में भारी बारिश भी दौरे के रद होने की वजह



कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 8 अगस्त को शहडोल पहुंचने का कार्यक्रम था। इसे लेकर पिछले 20 दिन से शहडोल में तैयारियां चल रहीं थीं। रविवार को जैसे की एआईसीसी की सूचना पीसीसी को मिली, उसके बाद से तैयारियां बंद कर दी गई हैं। पीसीसी के मुताबिक राहुल गांधी 8 अगस्त का शहडोल दौरा पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ था। संभावित तारीख पीसीसी के पास आई थी। अब कार्यक्रम 8 अगस्त को नहीं रहा है। सूत्र बताते हैं कि शहडोल में अभी भारी बारिश का दौर चल रहा है। इसके अलावा ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से एआईसीसी ने निर्णय लिया है। राहुल गांधी के आगामी दौरे की तारीख एआईसीसी फाइनल करेगी।



ये भी पढ़ें...



मध्यप्रदेश असुरक्षित! तीन साल के दौरान 13 लाख से अधिक महिलाएं और लड़कियां लापता



मानहानि मामले में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई



राहुल गांधी खिलाफ मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। अब इस मामले की 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। बताते हैं, इस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के कारण राहुल का शहडोल का दौरा तय नहीं हो पा रहा था। 



ये भी पढ़ें...



नर्मदापुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत की बैठक, अशोक अग्रवाल बोले- मध्य भारत में बढ़ रहा संघ का कार्य



कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का दौरा भी हो चुका है कैंसिल



कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अगस्त में मप्र आने वाले थे। 13 अगस्त को सागर में खड़गे दलित वर्ग को लेकर एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे। खड़गे के कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले ही 12 अगस्त को पीएम मोदी का कार्यक्रम तय हो गया। पीएम का प्रोग्राम फिक्स होने के बाद एआईसीसी ने खड़गे का सागर का कार्यक्रम रद कर दिया था। अब राहुल और खड़गे के दौरों को लेकर नई तारीखें तय होंगी।


मप्र कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी क्यों नहीं आर रह शहडोल शहडोल समाचार राहुल गांधी का एमपी दौरा रद MP Congress Party why Rahul Gandhi is not staying in Shahdol मध्यप्रदेश न्यूज Rahul Gandhi's visit to MP canceled Shahdol News Madhya Pradesh News